BPSC Topper: बचपन में ही हुआ पिता का निधन, BPSC में 5वीं रैंक लाकर विनीत आनंद ने मां की मेहनत सफल की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532786

BPSC Topper: बचपन में ही हुआ पिता का निधन, BPSC में 5वीं रैंक लाकर विनीत आनंद ने मां की मेहनत सफल की

Sheikhpura News: बचपन में ही विनीत के सिर स पिता का साया उठ गया था. मां बड़े संघर्षों के साथ उनकी परवरिश की. अब उन्होंने अपनी मां की मेहनत को सफल कर दिया.

विनीत आनंद का परिवार

BPSC Topper Vineet Anand: मंगलवार (26 नवंबर) को BPSC ने 69 वी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है.टॉप 10 के 5वा स्थान पर रहने वाले विनीत आनंद का पूरा सपरिवार शेखपुरा में रहते है.मूल रूप से छपरा के मशरक ब्लॉक के पकड़ी गांव के रहने वाले विनीत आनंद अपनी बड़ी बहन के साथ पूरे परिवार के साथ शेखपुरा में रहते है. बीपीएससी रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.जबकि बधाईयों का ताता लग गया है. उनके परिवार सहित अन्य लोग फोन पर बधाई दे रहे है. विनीत आनंद की प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के साथ मशरक में हुई. 12वीं के बाद वे कंप्टीशन के लिए परिवार से दूर दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू किया. इस दौरान उन्हें काफी उतर चढ़ाव देखना पड़ा.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य के लिए पढ़ाई जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2021 में टेक्नीशियन के पद के लिए रिजल्ट आया जिससे बह संतुष्ट नहीं थे, जबकि 2022 में यूपीएससी की परीक्षा भी दिया. विनीत आनंद का सपना आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना है. आनंद ने अपना आइडियल महेंद्र सिंह धोनी को मानते हैं. वे उनके जैसे पेशेंस की दम पर ही यह तक पहुंच सके हैं. अपने बेटे की सफलता पर मां मंजू देवी खुशी के मारे काफी गदगद हैं और खुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

वहीं विनीत की छोटी बहन भी अपने भाई के इस प्रयास को सराहते नहीं थक रही. बता दें कि विनीत आनंद के पिता आर्मी में थे. वर्ष 2002 में उनके पिता का निधन हो गया. विनीत आनंद के तीन बहन में इकलौते भाई है. पिता की मौत के बाद मां ने अपने बच्चों को किसी तरह संभाला. जिसके बाद उनकी छोटी बहन पुलिस विभाग में दरोगा की नौकरी हुई. जिसके बाद से पूरा परिवार शेखपुरा के किराए के मकान में रहने लगा. मंझली बहन भी शेखपुरा में ही बीपीएससी टीचर के पद पर कार्यरत है.

रिपोर्ट- रोहित कुमार

TAGS

Trending news