राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक व्यक्ति ने अपना कर्ज उतारने के लिए खतरनाक साजिश रची और अपनी पत्नी की हत्या करा दी लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक ना चली और पुलिस ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी ने 4 बेगुनाहों को पत्नी की हत्या के जुर्म में फंसाना चाहा लेकिन यहीं वह गलती कर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले कराया बीमा फिर उतार दिया मौत के घाट
दरअसल बीती 26 जुलाई को कुरावर थाना इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला के पति ब्रदीप्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसके मौसेरे भाई समेत 4 लोगों ने पैसों के विवाद में उसके साथ मारपीट की और जब उसकी पत्नी बीच-बचाव में आई तो उन्होंने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. 


शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की मोबाइल की लोकेशन निकाली. जिसमें पता चला कि हत्या के समय चारों आरोपी अलग-अलग जगहों पर थे. इसके बाद पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ और उसकी मोबाइल की सीडीआर निकाली तो पता चला कि पत्नी की हत्या से पहले बद्रीप्रसाद की कुछ लोगों से दिन में कई बार बात हुई थी. इसके बाद पुलिस ने थाने में लाकर बद्रीप्रसाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया और स्वीकार किया कि उसने ही 5 लाख की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या कराई है. 


बीमे की रकम पाने के लिए रची साजिश
 आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस पर 40 लाख रुपए के करीब कर्ज हो गया था.ऐसे में कर्ज को उतारने के लिए उसने साजिश रची और इसके तहत उसने पहले पत्नी का 15 लाख रुपए का बीमा कराया. इसके तहत पत्नी की मौत होने पर उसे बीमे की रकम के 30 लाख रुपए मिलने थे. इन्हीं रुपयों के लालच में उसने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करा दी. 


साजिश के तहत वह वारदात वाली रात करीब 9.30 बजे पत्नी पूजा को बाइक पर बैठाकर कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ के पास बाइक खराब होने का बहाना बनाकर रुक गया. इसके बाद उसने पत्नी को सड़क पर बैठने को कहा. तभी वहां छिपे गोलू, शाकिर और हुनरपाल ने पूजा को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी बद्रीप्रसाद ने अपनी कमर पर डंडे से पिटाई के निशान बनवाए और पूरी कहानी रचकर पुलिस के पास पहुंच गया. 


फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर बद्रीप्रसाद और हुनरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गोलू और शाकिर अभी फरार हैं.