Rakshabandhan 2022 Message For Long Distance Brother: रक्षाबंधन भारत का प्रमुख त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है. इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है. जिसमें अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने घर से दूर हैं तो अपनी बहनों को भी ये खास मैसेज सेंड कर सकते हैं. पक्का ये पढ़कर आपके घर न जाने की बहनों की नज़रगी दूर हो जायगी.  कुछ सालों से सोशल मीडिया पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को सभी त्योहारों की शुभकामनाएं व्हाट्सएप पर देते हैं. अब आने वाले रक्षाबंधन में भी आप अपने मित्र को मैसेज भेजना चाहेंगे तो नीचे कुछ ऐसे ही मैसेज दिए हैं जो आप अपने यार रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर स्टेटस पर लगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha Bandhan 2022



तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है..
Happy Raksha Bandhan 2022



 



चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
Happy Raksha Bandhan 2022



ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे.
जीवन में उल्लासरहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना.
Happy Raksha Bandhan 2022



बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता .
Happy Raksha Bandhan 2022


 


जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का..
Happy Raksha Bandhan 2022



चंदन की डोरी, फूलों का हार
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार..
Happy Raksha Bandhan 2022



ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Raksha Bandhan 2022



मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha Bandhan 2022



बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
Happy Raksha Bandhan 2022