प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने अपने एक बयान में राजनीति में रामधुन का सहारा लेने पर नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि हाल ही में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और दिग्विजय सिंह के बीच के विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस दौरान रामधुन की सियासत भी देखने को मिली थी. ऐसे में जयभान सिंह पवैया के ताजा बयान को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले पवैया
भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि हमने राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा में भाग लेकर लड़ाई लड़ी तो मंदिर निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी थी लेकिन आज सियासत में रामधुन का सहारा लिया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. बता दें कि बीते दिनों भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने संबोधन में जनता से कांग्रेसियों के घुटने तोड़ने की बात कह रहे थे. जिस पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं गांधीवादी हूं हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा और उन्होंने रामेश्वर शर्मा के घर आने की बात कही थी. 


इस पर रामेश्वर शर्मा ने भी अपने आवास पर रामधुन का आयोजन कर लिया और दिग्विजय को उनके घर आने का न्योता दे दिया. हालांकि बीते बुधवार को जब दिग्विजय सिंह रामेश्वर शर्मा के घर जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इसके बाद दिग्विजिय सिंह ने सड़क पर ही बैठकर भजन किया. वहीं रामेश्वर शर्मा के घर पर भी रामधुन पर जमकर भजन गाए गए और हलवा पूड़ी का प्रसाद भी बंटा. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब जयभान सिंह पवैया के ताजा बयान को उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. 


उल्लेखनीय है कि बाबरी विध्वंस कांड में बीजेपी के जिन नेताओं को आरोपी बनाया गया था, उनमें जयभान सिंह पवैया का नाम भी शामिल था. पवैया अपने एक बयान में अयोध्या आंदोलन को देश की आजादी से बड़ा आंदोलन बता चुके हैं.