MP By-Elections: मध्य प्रदेश में जल्द ही अब दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया. विधायकी से उनका इस्तीफा स्वीकार होते ही ये सीट रिक्त घोषित हो गई है. इसके अलावा प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट भी खाली है. चुनाव आयोग इन दोनों सीटों पर 6 महीने में उपचुनाव कराएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामनिवास रावत का इस्तीफा स्वीकार
विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. उनके विधायकी से इस्तीफे को विधानसभा सचिवालय ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद विजयपुर सीट खाली घोषित हो गई है. बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP में शामिल हुए हैं. वहीं, 6 जुलाई 2024 को मोहन कैबिनेट के पहले विस्तार में उन्होंने राज्य के मंत्री के रूप में शपथ भी ले ली है. 


इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग अगले 6 महीने में उपचुनाव कराएगा. इनमें एक विजयपुर विधानसभा सीट शामिल है, जो रामनिवास रावत के इस्तीफा देने से खाली हुई है. इसके अलावा दूसरी सीट बुधनी विधानसभा सीट है, जो पहले से खाली है. यहां से विधायक शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में ये दोनों सीट रिक्त घोषित हो चुकी है, जहां जल्द ही उपचुनाव होना है. 


ये भी पढ़ें- CM मोहन और भोपालवासियों की पहल पर फिदा हुए PM मोदी, ट्वीट कर कहा-देशभर के लिए मिसाल है...


एक और सीट पर उपचुनाव की संभावना 
इन दोनों सीट के अलावा प्रदेश की एक और विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव की संभावना है. दरअसल,  बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी BJP में शामिल हो चुकी हैं. ऐसे में अगर वे विधायक पद से इस्तीफा देती हैं तो फिर बीना सीट पर भी उपचुनाव होंगे. ऐसे में इस सीट पर भी उपचुनाव की संभावना बनी हुई है.  


10 जुलाई को अमरवाड़ा में वोटिंग
बता दें कि 10 जुलाई मध्य प्रदेश की अमवरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस सीट पर कांग्रेस से BJP में शामिल हुए कमलेश शाह के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर BJP ने कमलेश शाह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने धीरन शाह को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी होगा.


ये भी पढ़ें- धरती के नीचे सिर्फ पाताल नहीं, मौजूद हैं ये 7 लोक; जानें कौन रहता है वहां