Ranji Trophy Final 2022: दूसरे दिन की समाप्ति के बाद MP की टीम मजबूत स्थिति में, 123/1 रन बनाए
Ranji Trophy Final 2022: रणजी ट्रॉफी फाइनल 2022 में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान में 123 रन बनाए हैं.
Ranji Trophy Final 2022: भारत की सबसे बड़ी घरेलू सीरीज रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है. बता दें कि दूसरे दिन की समाप्ति के बाद मध्यप्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 123/1 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है. बता दें कि शुभम शर्मा (41) और यश दुबे (44) क्रीज पर हैं. अभी मध्यप्रदेश की टीम मुंबई की पहली पारी के स्कोर से 251 रन से पीछे है
आज दूसरे दिन मुंबई की पारी 374 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि आज भी एमपी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. मुंबई की पहली पारी के टॉप स्कोरर सरफराज खान थे जिन्होंने 134 रन बनाए. वहीं पृथ्वी शॉ (47), यशस्वी जायसवाल (47) और अरमान जाफर (26) ने भी अपना योगदान दिया. वहीं एमपी की ओर से गौरव यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. जबकि अनुभव अग्रवाल (3), सारांश जैन (2) और कुमार कार्तिकेय ने एक विकेट झटके.
एमपी के सलामी बल्लेबाज यश दुबे और हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. टीम का पहला विकेट 47 रन पर गिरा. उसके बाद शुभम शर्मा क्रीज पर आए. शुभम और यश दुबे ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करते हैं स्कोरकार्ड को 123 तक पहुंचाया है. वहीं मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे को एक विकेट मिला है. एमपी के लिए ये मैच बेहद खास है क्योंकि मध्य प्रदेश की रणजी टीम 23 साल बाद फाइनल खेल रही है.
ये खिलाड़ी खेल रहे हैं रणजी फाइनल
मुंबई टीम: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी
मध्यप्रदेश टीम: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (wk),शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (c),अक्षत रघुवंशी, पार्थ साहनी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल और गौरव यादव