चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश में रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर मरीज को सरकारी से प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवाने की सलाह देते हुए नजर आए. सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टर को नोटिस थमा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है, सरकारी अस्पतालों में बड़े-बड़े इलाजों को निशुल्क किए जाने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल के ही डॉक्टर खुद मरीजों को निजी अस्पताल में जाने के लिए कह रहे हैं. 


वीडियो पहुंचा पशासन के पास
मामला रतलाम जिला अस्पताल से ही सामने आया, यहां यश जायसवाल का वीडियो प्रशासन को मिला. इसमें डॉ जायसवाल एक मरीज को निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए कहते नजर आए. डॉक्टर इस दौरान बहस करते हुए कहते नजर आए कि यदि मरीज का इलाज यहां ठीक नहीं हो रहा हो तो उसे हम निजी अस्पताल भेज सकते हैं.  


डॉक्टर का वीडियो जिला प्रशासन के पास पहुंच गया, इसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने इस वीडियो मे दिखे डॉक्टर की पड़ताल और मामले की जांच करने के निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ेंः- डेंगू ने बढ़ाई परेशानी! ग्वालियर में 15 दिनों में 132 पॉजिटिव, इनमें 77 बच्चे; सतना में स्थिति नियंत्रित


प्रबंधन ने थमाया डॉक्टर को नोटिस
पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनके पास एक वीडियो सामने आया. इसमें जिला अस्पताल के डॉ यश जायसवाल मरीज को निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए कहते नजर आए. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को लेकर उन्होंने डॉ यश को नोटिस जारी कर दिया है, मामले में जांच के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- '20:50 फॉर्मूला' पर सख्त हुई शिवराज सरकारः मांगी कर्मचारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट; कम नंबर होने पर जाएगी नौकरी!


WATCH LIVE TV