चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा शहर के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा. उनकी इस हरकत का एक वीडियो भी सामने आया, जो बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे का बताया जा रहा है. निगम कर्मचारी फॉगिंग गाड़ी से सिर्फ निगम कमिश्नर के घर के बाहर फॉगिंग करते नजर आए. लोगों ने पूछा, बाकी जगह क्यों नहीं कर रहे तो कर्मचारी बगैर जवाब दिए ही भाग निकले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमिश्नर के घर ही की फॉगिंग!
सुबह करीब साढ़े 6 बजे के बताए जा रहे इस वीडियो में निगम की गाड़ी से कुछ कर्मचारी शहर के अलकापुरी में नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के घर के बाहर फॉगिंग कर रहे थे. घर से आगे निकलते ही उन्होंने फॉगिंग मशीन बंद कर दी और वहां से चल दिए. इलाके के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें निगम कर्मचारी कमिश्नर के घर के आगे निकलते ही मशीन बंद कर कॉलोनी से जाते नजर आए. 


यह भी पढ़ेंः- Crime:पहले आंखों में झोंकी मिर्च फिर चाकू से किए कई वार, मौके पर ही युवक की मौत


लोगों के पूछने पर भागे कर्मचारी
निगम कर्मचारियों की हरकत का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में नजर आया कि लोगों ने गाड़ी रोककर कर्मचारियों से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. क्या नगर निगम आयुक्त के घर ही डेंगू का मच्छर घूमता है. अन्य इलाकों में फॉगिंग की जरूरत नहीं है. कर्मचारी इस बात का जवाब न देते हुए फॉगिंग वाहन आगे लेकर भाग जाते हैं. 


डेंगू का कहर बरकरार
एक ओर निगम कर्मचारियों की इस तरह की हरकत का वीडियो सामने आ रहा है वहीं शहर में कई लोग डेंगू से बीमार हो रहे हैं. ऐसे में निगम कर्मचारियों द्वारा केवल निगम आयुक्त के घर के बाहर फॉगिंग कर निकल जाना, यह दर्शा रहा है कि केवल कमिश्नर को दिखाने के लिए ही फॉगिंग की जा रही है. केवल औपचारिकता दिखाने मात्र के लिए काम किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः- भोपाल में सांडों की नसबंदी का मामला गरमाया, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जताई आपत्ति


यह भी पढ़ेंः- आरपीएफ आरक्षक की बहादुरी ने जीता दिल, ट्रेन से गिरी महिला की बचाई जान, स्टेशन प्रबंधक भी कर रहे तारीफ


WATCH LIVE TV