चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नवरात्रि के दौरान दर्शन करो और वैक्सीन लगवाओ अभियान चलाया जा रहा. यहां के प्राचीन कालिका माता मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के बाद वैक्सीन लगवा रहे हैं. प्रशासन की इस अनूठी व्यवस्था से शहर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि शहर में अभी तक 95 फीसदी वैक्सीनेशन संपन्न हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 फीसदी वैक्सीनेशन के हो रहे प्रयास
जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभाव प्रयास जारी है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर प्राचीन कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंदिर गेट के बाहर ही अपना वैक्सीनेशन काउंटर लगा दिया. मंदिर के बाहर ही श्रद्धालु वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगवा रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः- वैक्सीन नहीं लगवाने का असर! बीते दो माह में मिले इतने कोरोना मरीज; डेंगू ने भी बढ़ाई चिंता


कतारों में ले रहे जानकारी
दर्शन के लिए लगी कतार में श्रद्धालुओं से जानकारी ली जा रही है कि उन्होंने वैक्सीन का कौनसा डोज लगवा लिया है. वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को मंदिर के बाहर बने सेंटर पर ही डोज की जानकारी लेकर टीका लगाया जा रहा है. इस अभियान से श्रद्धालु भी खुश नजर आए, श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें दिन भर समय नहीं मिलता. लेकिन नवरात्र में दर्शन के लिए आ रहे हैं और यहां वैक्सीन लगना, मां कालिका के आशीर्वाद से कम नहीं. 


डरे हुए लोग भी लगवा रहे वैक्सीन
वहीं जो लोग मन में वैक्सीन के लिए भयभीत भी हैं, वह भी यहां वैक्सीन लगवाने से कतरा नहीं रहे हैं. मां कालिका मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में वैक्सीन का भ्रम और भय भी दूर हो रहा है. बता दें कि रतलाम जिले में अब तक 95 फीसदी को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. दूसरे डोज को लगाने की कवायद भी तेज हो गई है, जिला प्रशासन घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है, प्रशासन गाड़ियों से लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन भी लगा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः- शराब की दुकान में दिनदहाड़े लूट! सेल्समैन ने दिखाई बहादुरी तो बदमाशों ने मारी गोली


WATCH LIVE TV