शहर में पिछले 54 दिनों में 121 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं पिछले 24 घंटों में डेंगू के 8 मरीजों के सामने आने के बाद शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 442 हो गया.
Trending Photos
वासु चौरे/भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी से दो बड़ी खबरें सामने आईं. यहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगवाने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. शहर में पिछले 54 दिनों में 121 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं पिछले 24 घंटों में डेंगू के 8 मरीजों के सामने आने के बाद शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 442 हो गया.
121 में से आधों ने नहीं लगवाई वैक्सीन
भोपाल में पिछले 54 दिनों में सामने आए 121 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जानकारी मिली कि आधे लोगों ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगवाई थी. 45 मरीज ऐसे मिले जिन्होंने पहली डोज लगवाई थी, इनमें 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, वहीं 35 लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर स्वस्थ किया गया. 6 मरीज ऐसे सामने आए, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं. वहीं जानकारी मिली है कि करीब 3 लाख लोगों ने तय तारीख निकल जाने के बाद भी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया.
यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: चांदी के भाव में 700 रुपये का उछाल, जानें भोपाल सराफा में सोने के नए दाम
24 घंटे में मिले 8 मरीज
राजधानी भोपल में कोरोना के अलावा डेंगू का कहर भी थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां पिछले 24 घंटों में 8 मरीज सामने आए, जिनसे कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 442 पर पहुंच गया है. अयोध्या बायपास, नरेला शंकरी, आनंद नगर, पिपलानी अवधपुरी, गोविंदपुरा, भेल टाउनशिप, बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर , शक्ति नगर इलाके में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले.
शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम और जिला मलेरिया कार्यालय ने विशेष अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वे शहर के हर इलाके का सर्वे करेंगे. सेंसिटिव इलाकों को चिन्हित कर लार्वा नष्ट करने का अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- UPSC Prelims 2021 Exam:राजधानी में बनाए गए 57 परीक्षा केंद्र, इन बातों का रखना होगा ध्यान
WATCH LIVE TV