सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में SDM के रीडर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. मामला जुन्नारदेव विकासखंड से सामने आया, यहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक्शन लेकर SDM मधुवंत राव धुर्वे के रीडर NP मरकाम को प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में रिश्वत लेने के लिए हिरासत में लिया. शिकायत पर लोकायुक्त ने पीड़ित को कुछ यंत्रों के साथ भेजा और प्लान बनाकर आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाम बदलने के लिए मांगे 20 हजार
जुन्नारदेव विकासखंड के बिजोरी गांव में रहने वाले राजा गढ़ेवाल ने संशोधन पंजी में गलत नाम दर्ज हो जाने की शिकायत की. इसके निराकरण के लिए SDM धुर्वे के रीडर एनपी मरकाम ने उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में कर दी. 


यह भी पढ़ेंः- मर गई इंसानियत! एक ने फंदा डाला, दूसरे ने बेजुबान को पीट-पीटकर मार डाला, घटना का Video आया सामने


रिश्वत लेकर SDM ऑफिस पहुंचा पीड़ित
पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ आवश्यक यंत्र राजा को दिए. पीड़ित ने रीडर से रिश्वत से रिलेटेड बातचीत की और दोनों में 15 हजार रुपये देने पर सहमति हुई. लोकायुक्त ने बताया कि पीड़ित 15 हजार की रिश्वत लेकर SDM ऑफिस पहुंचा और रीडर को रुपये दे दिए. 


पहले से मौजूद थी लोकायुक्त की टीम
SDM ऑफिस में लोकायुक्त की टीम पहले से मौजूद थी, रिश्वत लेते ही उसे टीम ने धर दबोचा. लोकायुक्त ने रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले में अब भी जांच और छानबीन जारी है. इस पूरे एक्शन के दौरान DSP दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उइके, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, विजय विष्ट और राकेश विश्वकर्मा भी शामिल थे. 


यह भी पढ़ेंः- दिव्यांग नाबालिग बनी हवस का शिकार, दु:खद ये कि महिला ने भी दिया हैवानों की साजिश में साथ


WATCH LIVE TV