Rewa Accident: रीवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा! 4 लोगों की हुई मौत, इतने घायल
MP News: मध्य प्रदेश (MP Accident) के रीवा में एक अनियंत्रित कार खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. मृतक यूपी (Uttar Pradesh)के निवासी थे.
Rewa Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa Accident) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. आपको बता दें कि यहां पर एक अनियंत्रित कार 20 फिट नीचे गहरी खाई में गिर गई जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के निवासी थी. ये लोग रीवा में वॅाटर फॅाल घूमने जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया.
यहां हुआ हादसा
ये हादसा रीवा के देवास मोड पर हुआ बता दें कि कार अनियंत्रित हो गई और 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी जिसकी वजह से एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Millets Benefits: कई बीमारियों का रामबाण इलाज हैं ये मिलेट्स, जानिए इसके फायदे
घूमने जा रहे थे वॅाटरफॅाल
मिली जानकारी के हिसाब से पता चला है कि हादसा देवास मोड़ पर हुआ. हादसे में मरने वाले लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निवासी थे. बताया जा रहा है कि ये लोग क्योटी वाटरफॉल घूमने जा रहे थे. इसी दौरान वाटरफॉल से लगभग 5 किलोमीटर पहले देवास मोड़ के समीप पहाड़ी पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई.
घायलों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले 11 लोग वॅाटरफॅाल घूमने जा रहे थे. ये लोग दो कार पर सवार थे एक कार पर 6 लोग जबकि दूसरी कार पर 5 लोग सवार थे. ये जैसे ही देवास मोड़ पहुंची तो आगे चल रही क्रेटा खाई में चली गई. इसके बाद पीछे कार से पहुंचे अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.