MP Crime: आखिरी कॉल पर कहा-मम्मी बचा लो, 14 दिनों से लापता छात्रा, पुलिस भी नाकाम
रीवा में 14 दिन पहले एक छात्रा कॉलेज से लौटते वक्त अचानक गायब हो गई. जिसका पता पुलिस 14 दिन बाद तक नहीं लगा पाई है. वहीं पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अजय मिश्रा/रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) में एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने प्रशासन (Administration) के सामने खुली चुनौती पेश की है. बता दें कि रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के टीआरएस कॉलेज से वापस लौटते वक्त एक छात्रा अचानक गायब हो गई. बीते 14 दिसंबर को छात्रा हर रोज की तरह कॉलेज से पढ़ाई करके वापस घर आ रही थी. वो रोज की तरह उस दिन बस का इंतजार कर रही थी. लेकिन उसे बस नहीं मिली और वो उस रोड से आ रही एक बोलेरो पर सवार हो गई और घर वालों को फोन करके बताई की वह एक बोलेरो से आ रही है और थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएगी. इसके बाद वो अचानक गायब हो गई.
मम्मी मैं आ गई हूं बहुत दूर
घर पंहुचने से पहले छात्रा ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि मैं थोड़ी देर में पंहुच जाऊंगी. लेकिन जब छात्रा नहीं पंहुची तो घर वालों को घबराहट महसूस हुई और फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था. पर दूसरे दिन छात्रा ने परिजनों को फोन करके कहा कि मम्मी मुझे बचा लो मैं बहुत दूर आ गई हूं. महज इतना बोलने के बाद फोन कट गया और जब परिवार वालों ने फोन ट्राई किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजनों ने रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक छात्रा का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रा को गायब हुए 14 दिन बीत चुके हैं पर अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. जिसे लेकर पीड़ित परिवार में काफी ज्यादा आक्रोश है. छात्रा के चाचा ने पुलिस वालों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस छानबीन कर पाने में असमर्थ है तो बह बता दें. इसके अलावा छात्रा के चाचा ने बताया कि हमने 181 पर भी शिकायत की लेकिन फिर भी कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुच कर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद रायपुर कर्चुलियान थाने को जल्द ही छात्रा को ढूंढने का निर्देश दे दिया गया है और साइबर की टीम भी गठित कर दी गई है. जल्द ही छात्रा का पता लगा लिया जाएगा. बता दें कि सारी जानकारी छात्रा के चाचा द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः MP News: CM सीएम शिवराज ने फिर ऑन द स्पॉट किया फैसला,इस जिले के कलेक्टर हुए सस्पेंड