रीवा। एमपी निकाय चुनाव (mp nikay chunav) में बीजेपी पूरी जोर लगाती नजर आ रही है. आज भाजपा ने रीवा में कांग्रेस को एक बार फिर झटका दिया है. चुनावी शोरगुल के बीच रीवा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और निशाना साधा और कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल
वीडी शर्मा ने रीवा में नगर निगम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश पांडे सहित तीन लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई, जिसे रीवा में कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस ने आज बृजेश पांडे को प्रदेश प्रवक्ता के पद से हटा दिया था, जहां शाम तक उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के लोगों का मैं स्वागत करता हूं, उन्होंने कहा कमलनाथ महाराष्ट्र गए थे वहां भी बंटाधार हो गया अब जल्दी कुछ और होगा.


रीवा में होगी बीजेपी की जीत 
वीडी शर्मा ने कहा कि रीवा में इस बार नया रिकॉर्ड कायम करना है, 45 के 45 वार्ड पार्षदों के साथ ही महापौर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उमंग है और उन्होंने यह संकल्प लिया है की रीवा का महापौर चुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे, लेकिन हमने बूथ विजय का संकल्प लिया है प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हो यह संकल्प लेकर महापौर प्रत्याशी प्रमोद व्यास और सभी पार्षद जीते यही हमारा संकल्प है. 


वीडी शर्मा ने कहा कि रीवा से विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल सांसद जनार्दन मिश्रा जैसे बड़े नेतृत्व निकले हैं, जिन्होंने रीवा को भारत के पटल में लाकर खड़ा कर दिया है. वह रीवा जिसकी सड़कों पर लोग कभी चल नहीं पाते थे वह आज एक महानगर की श्रेणी में खड़ा है. क्योंकि बीजेपी का नेतृत्त्व ऐसा है की 2013 के पहले बीमारू राज्य मध्य प्रदेश जिसके नेता दिग्विजय सिंह थे. जिनका विचार था की अगर विकास होगा तो हमें कोन पूछेगा. रीवा का नेतृत्त्व ऐसा था कि ट्रांसफर का आर्डर पहले उनके पास आता था फिर ट्रांसफर का लेटर उनके पास जाता था की ले भाई मेने तेरा ट्रांसफर करवा दिया है. मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राजनीति की दिशा बदली है. 


यह वही रीवा है जिसके गली मोहल्ले की सड़कों पर चल नही सकते थे. कांग्रेस ने इस रीवा को बड़ा गांव बनाकर रख दिया था, लेकिन भाई राजेन्द्र शुक्ला जैसे व्यक्ति विकास पुरुष के नेतृत्त्व में मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने काम किया आज आज रीवा मध्यप्रदेश के अंदर ही नहीं देश के वैश्विक पटल में पर आकर खड़ा है यह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्त्व की देन है.


ये भी पढ़ेंः MP Panchayat Chunav: ग्वालियर में वोट के बदले साड़ियां बांटने का आरोप, कल होना है मतदान