आशीष श्रीवास/बालाघाट: समाज के सेवक के रूप में जानी जाने वाली पुलिस की बहादुरी और दरियादिली के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. वैसे तो कई लोगों के मन में पुलिस को लेकर डर भी रहता है, लेकिन पुलिस आम जमता की हमदर्द होती है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट रेलवे स्टेशन का है, जहां आरपीएफ के आरक्षक ने अपनी सजगता और बहादुरी से महिला यात्री की जान बचाई.यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद न केवल स्टॉफ में बल्कि रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने भी उनकी सराहना कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में जिले के रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लॉकडाउन से बंद रेल गोंदिया से कटंगी के बीच दोबारा शुरू की गई है. जिसमें एक ट्रेन सुबह गोंदिया से कटंगी के बीच चलती है. गोंदिया से कटंगी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 07803 आज अपने निर्धारित समय पर बालाघाट स्टेशन पहुंच गई थी. 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन कटंगी की ओर रवाना हो गई, इस दौरान भागते हुए एक महिला यात्री ने ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन के दरवाजे के हैंडल को पकड़ते ही उसका हाथ छूट गया और वह गिर पड़ी. इससे पहले की महिला ट्रेन के नीचे आती, वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल का आरक्षक क्रमांक 1402184 कृष्ण मुरारी ने साहस का परिचय देते हुए महिला को खींचकर सुरक्षित बचा लिया.


ये भी पढ़ें-सिमरन ब्यूटी पॉर्लर से आ रही थी चौके-छक्के की आवाज, पुलिस पहुंची तो चल रहा था सट्टा


यह पूरी घटना प्लेटफार्म नंबर एक में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला घटना के तुरंत बाद वहां से चली गई. जिससे यह पता नहीं चल पाया कि महिला कौन थी और कहां जा रही थी. 


रेलवे स्टेशन प्रबंधक एच.एल. कुशवाहा ने बहादुरी के लिए कृष्ण मुरारी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आरक्षक की जितनी सराहना की जाये कम है, उन्होंने न केवल अपना फर्ज निभाया बल्कि एक महिला को जीवनदान भी दिया. 


Watch LIVE TV-