Viral News: सोचिए, आपने एक सेकंड हैंड सामान खरीदा और उसमें ऐसा कुछ मिला जिसकी कीमत आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा हो! ऐसा ही वाकया एक महिला के साथ हुआ, जब उसने ऑनलाइन सेकंड हैंड कैबिनेट खरीदी। अलमारी के अंदर उसे ऐसा कीमती खजाना मिला, जिसने उसकी आंखें चमका दीं और यह खरीदारी उसके लिए यादगार बन गई.
Trending Photos
Trending news: कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में हमें कुछ अप्रत्याशित चीजें मिल जाती हैं. ऐसा ही एक वाकया एक महिला के साथ हुआ, जिसने फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए एक आलमारी खरीदी. महिला को अंदाजा नहीं था कि इस आलमारी के अंदर उसे कुछ ऐसा मिलेगा, जो उसके बहुत काम का साबित होगा. यह आलमारी खरीदने का अनुभव उसके लिए न केवल खास बल्कि यादगार बन गया.
कल्पना कीजिए, आप कोई सेकंड हैंड सामान खरीदें और उसमें कुछ ऐसा मिले जिसकी कीमत उम्मीद से कई गुना ज्यादा हो! ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया, जब एक महिला ने ऑनलाइन एक सेकंड हैंड अलमारी खरीदी. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस अलमारी के अंदर महिला को ऐसा कीमती खजाना मिला, जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. यह घटना उसके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी.
ये भी पढ़ें:शादी में पंचायत का अनोखा फरमान, शराब और DJ से बचने पर मिलेगा 21,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
फेसबुक से खरीदी गई सेकंड हैंड अलमारी ने बदली किस्मत
अमांडा डेविट अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली हैं, उन्होंने अपनी अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की. अमांडा ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पेज से एक पुराना एंटीक कैबिनेट खरीदा. आमतौर पर इस तरह के फर्नीचर की कीमत लाखों में होती है, लेकिन उन्होंने इसे मोलभाव करके कम दाम में ले लिया. जब अमांडा ने इस कैबिनेट को खोलकर देखना शुरू किया, तो उन्हें अंदर कुछ ऐसा दिखा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. कैबिनेट की दराज़ें खोलने पर उनकी नज़र 13 नारंगी और नीले चमकदार बॉक्स पर पड़ी ये बॉक्स लग्ज़री ब्रांड Hermes के थे, जबकि नीला बॉक्स प्रसिद्ध ब्रांड Tiffany’s का था. यह अप्रत्याशित खोज उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं थी.
ये भी पढ़ें: आसमान से अचानक होने लगी नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची भगदड़, वीडियो देख चौंक गए लोग
पुरानी अलमारी से निकला Tiffany’s और Hermes का बेशकीमती सेट
अमांडा ने जब सभी बॉक्स बाहर निकाले और खोलकर देखे, तो उसमें 12 प्लेट्स का पूरा सेट निकला. ये सभी प्लेट्स बेहतरीन कंडीशन में थीं और उन पर गोल्डन पैटर्न का खूबसूरत प्रिंट बना हुआ था. यह पूरा सेट छोटे और बड़े प्लेट्स का था, जो दिखने में बेहद लग्ज़री और महंगा था. अमांडा इस अप्रत्याशित कलेक्शन को देखकर बहुत खुश हुईं। हालांकि, उन्होंने इसे बेचने वाले को इसके बारे में नहीं बताया। उन्हें लगा कि अगर यह गलती से कैबिनेट में रखा गया होगा, तो हो सकता है कि बेचने वाला इसे वापस मांग ले. अमांडा की यह दिलचस्प कहानी वायरल हो गई, जिसके बाद कई लोगों ने भी अपनी कहानियां शेयर कीं. उन्होंने बताया कि दूसरों से खरीदी चीज़ों में उन्हें भी कई बार ऐसे सरप्राइजिंग और कीमती सामान मिल चुके हैं