वासू चौरे/भोपाल: संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज राजधानी भोपाल की करोद मंडी में किसान यूनियनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को कांग्रेस, सीपीई, सीपीआईएम का भी समर्थन मिला. हालांकि भारत बंद के आव्हान का भोपाल में व्यापक असर देखने नहीं मिला, बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून को जल्द से जल्द वापस ले. साथ ही उन्होंने एमएसपी के लिए कानून लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसान हमेशा वार्ता के लिए तैयार हैं.


अपने बयान पर कही ये बात
सरस्वती शिशु मन्दिर पर दिए अपने बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं महंगाई, भ्र्ष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की बात करता हूं, तो कोई नहीं दिखाता. सिर्फ वही दिखाया जाता है जो भाजपा चाहती है. 


ये भी पढ़ें-शराब की दुकान के बाहर मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस


वहीं सीपीएम के नेता जसविंदर सिंह और सीपीआई नेता शैलेंद्र शैली ने भी किसान यूनियन का साथ देते हुए कहा कि किसानों के साथ साथ पूरे देश के 500 संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.


किसानों ने दी चेतावनी
किसान नेता अनिल यादव ने कहा कि किसानों का संघर्ष पिछले 11 महीने से जारी है. हम पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब किसानों के सब्र की परीक्षा ली जा रही है.आगामी चुनावों में किसान अपनी ताकत दिखायेंगे.


Watch LIVE TV-