Saharanpur News: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स ने बारात में हीरो बनने के चक्कर में अपनी लाखों की कार को राख कर दिया. यह घटना तब हुई जब वह व्यक्ति अपनी कार के साथ रील बना रहा था.
Trending Photos
Saharanpur News: बारातों में पटाखों का तो अपना ही मजा होता है, लेकिन कभी-कभी ये जश्न मुसीबत बन जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ हुआ, जहां एक शख्स ने बारात के दौरान उत्साह में आकर अपनी कार की छत पर पटाखे फोड़ दिए. जैसे ही पटाखे जलने लगे, आग ने कार की छत को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स ने बारात में हीरो बनने के चक्कर में अपनी लाखों की कार को राख कर दिया. यह घटना तब हुई जब वह व्यक्ति अपनी कार के साथ रील बना रहा था.
ये भी पढ़ें: स्टेज पर लड़के की परफॉर्मेंस ने सबको किया हक्का-बक्का, माइकल जैक्सन भी हो गए थे शॉक्ड!
रील के चक्कर में जलकर राख हुई कार
यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एक छोटे से गांव का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी कार की छत पर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक तरफ बारात में लोग खुशी से नाच रहे होते हैं, वहीं कार चालक अपनी दुल्हन सजी कार की छत पर पटाखे फोड़ता है. वह शायद इस बात से अनजान था कि उसकी यह लापरवाही उसे भारी पड़ने वाली है. जैसे ही पटाखे जलते हैं, वे उग्र हो जाते हैं और कार की छत से आग की लपटें उठने लगती हैं. यह देख शख्स की खुशी पल भर में ग़म में बदल जाती है. पटाखों की चिंगारी ने कार को आग का गोला बना दिया, और पूरी बारात में हलचल मच गई. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि जश्न के दौरान भी सतर्कता बरतना जरूरी है, वरना मजे की बजाय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बारात में सनरूफ खोलकर की हुई आतिशबाजी से कार में लगी आग ।
pic.twitter.com/2BoBPuezzW— Mohd Aarif (@Arifsitapur) November 27, 2024
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Arifsitapur नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "बारात में सनरूफ खोलकर की हुई आतिशबाजी से कार में लगी आग." वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मूर्खता भरा कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे एक सीख के रूप में देख रहे हैं कि कैसे रील बनाने के चक्कर में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. एक यूजर ने लिखा, "रील बनाने के चक्कर में लाखों की कार जल गई, यह वाकई में दुखद है."