संजय लोहानी/सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले में पारिवारिक विवाद के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. यहां बड़ा गुडूआ गांव के प्रजापति परिवार में बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी का सिर फोड़ दिया और उनके बच्चे को भी बुरी तरह से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मामला जिले के थाना उंचेहरा स्थित बड़ा गुडूआ गांव से सामने आया. यहां प्रजापति परिवार के बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बताया गया है कि इसी विवाद के चलते 24 सितंबर को बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई की पत्नी और बेटे को जमकर लाठी-डंडों से पीटा. दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी, बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटा गया.


यह भी पढ़ेंः- हैवान पति! कोर्ट केस नहीं लिया वापस, दो बेटियों के सामने दांतों से काट दी पत्नी की नाक


छोटे भाई की पत्नी का सिर फोड़ा
जमीनी विवाद के चलते हुई इस मारपीट में छोटे भाई के हाथ-पैर व पीठ में चोट आई, उसके बेटे को भी चोटिल किया गया. वहीं उसकी पत्नी का सिर फोड़ दिया गया, उसके पैर में भी गंभीर चोट आई, जिसे सतना हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. पूरी घटना का वीडियो अब वायरल होने लगा है.


पुलिस नहीं लिख रही फरियाद!
गांव में लाठी-डंडे चलने के बाद पीड़ित रामखेलावन प्रजापति रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए उंचेहरा थाना पहुंचा. लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस न तो कार्रवाई कर रही है और न ही उसकी फरियाद लिख रहा है. रामखेलावन ने थाना प्रभारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई. 


यह भी पढ़ेंः- पन्ना में हैवानियत! नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, परिजनों ने की दबंगों के खिलाफ सुरक्षा दिलाने की मांग


WATCH LIVE TV