पन्ना में हैवानियत! नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, परिजनों ने की दबंगों के खिलाफ सुरक्षा दिलाने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh994168

पन्ना में हैवानियत! नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, परिजनों ने की दबंगों के खिलाफ सुरक्षा दिलाने की मांग

पन्ना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को देखते हुए मामले पर प्रशासन द्वारा पर्दा रखने का प्रयास किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पीयूष कुमार शुक्ला/पन्नाः मध्य प्रदेश में आए दिन महिलाओं और बेटियों से छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों पन्ना में केमिकल अटैक के बाद अब शहर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात सामने आई. पूरे मामले के बाद पीड़िता के परिवार ने आरोपी दबंगों के खिलाफ पुलिस से सुरक्षा की मांग की. वहीं SDOP का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

22 सितंबर को हुआ था अपहरण
पन्ना जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर लगातार प्रश्नचिन्ह लगता जा रहा है. पिछले दिनों हुए केमिकल अटैक के बाद अब नाबालिग गैंगरेप का मामला उजागर हुआ. SDOP गुन्नौर पीयूष मिश्रा ने बताया कि 22 सितंबर को 3 आरोपियों ने लड़की का अपहरण किया था. अपहरण के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया गया. घटना से आहत परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दी. 

यह भी पढ़ेंः- हैवान पति! कोर्ट केस नहीं लिया वापस, दो बेटियों के सामने दांतों से काट दी पत्नी की नाक

मामले पर रखा गया पर्दा!
पन्ना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को देखते हुए मामले पर प्रशासन द्वारा पर्दा रखने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी दबंग है और उन्हें आरोपियों के खिलाफ सुरक्षा की जरूरत है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनका परिवार दहशत में है, इसलिए उन्होंने प्रशासन से परिवार के लिए सुरक्षा उपलब्ध करने की मांग की. 

आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर गुन्नौर SDOP पीयूष मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. मामले में तलाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं गस्त भी बढ़ा दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः- MP में रिश्वतखोरी का खेल, 7 साल में पकड़ाए 1658 कर्मचारी; छतरपुर में वीडी शर्मा बोले- बेलगाम नहीं हो सकते अधिकारी

WATCH LIVE TV

Trending news