Madhya Pradesh News In Hindi: एमपी में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इनमें नई जानकारियां सामने आ रही हैं. करोड़ों रुपये के 54 किलो सोने और नकदी की बरामदगी के तार अब उत्तर प्रदेश से भी जुड़ रहे हैं. जांच में पता चला है कि चेतन गौड़ उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग का ठेकेदार है और सौरभ शर्मा उसकी आड़ में कारोबार करता है. शर्मा ने अपनी काली कमाई अपनी पत्नी, साली, मां और दोस्तों के नाम पर छिपा रखी है. इस काली कमाई के साम्राज्य का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियां ​​अब सभी से पूछताछ करने जा रही हैं. सौरभ शर्मा समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है, इसमें आरोपी सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या मां के साथ सहयोगी शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा के खुलेंगे काले चिट्ठे, रिटायर्ड IAS भी IT के रडार पर


सौरभ शर्मा का उत्तर प्रदेश तक फैला है साम्राज्य
दरअसल सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ के दफ्तर में पड़े लेटरहेड में लिखा है कि चेतन गौड़ उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के ठेकेदार हैं. और सौरभ शर्मा चेतन गौड़ की आड़ में पूरा कारोबार करते हैं. यानी सौरभ शर्मा की काली कमाई का साम्राज्य सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में है. उसने अपनी काली कमाई अपनी पत्नी, साली, मां और दोस्तों के नाम पर निवेश कर रखी है. जांच एजेंसियां ​​सभी से पूछताछ करेंगी. सौरभ शर्मा समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. इसमें आरोपी सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या मां के साथ उसके साथी शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ भी शामिल हैं.


नोएडा में निकली सौरभ शर्मा की काली कमाई
बता दें कि परिवहन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है. आयकर के अलावा ईडी ने भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब पता चला है कि सौरभ शर्मा के पास नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच फ्लैट हैं. उसने ग्रेटर नोएडा के एक नामी बिल्डर की सोसायटी में अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर तीन फ्लैट बुक करा रखे हैं, जबकि नोएडा में उसने चेतन सिंह गौड़ के नाम से प्रॉपर्टी ब्रोकर से रीसेल के जरिए दो फ्लैट ले रखे हैं.


यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, लाने होंगे इतने अंक


गौरतलब है कि भोपाल के मेंडोरी जंगल में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ मिली इनोवा कार से जब आयकर विभाग की जांच आगे बढ़ी तो एक डायरी और कुछ दस्तावेज मिले, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस मामले में आयकर विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी के बाद जांच जारी है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!