श्रावण का महीना शरू होने जा रहा हैं अगर आप उज्जैन महाकाल जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए हैं अब आप घर बैठे ही 1500 की रसीद कटवा कर गर्भगृह में जलअभिषेक कर सकते है जिसके मुताबिक 1 हफ्ते के भीतर ही 1500 का ऑनलाइन स्लॉट बुक हो जायेगा इसके अलावा भस्म आरती में शामिल  होने के लिए आपको सुबह क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा .  महाकाल मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये व्यवस्था बनाई गई हैं .अब श्रदालुओं ऑनलाइन बुकिंग दर्शन कर सकेंगे  जिससे उन्हे असुविधा नहीं होगी इसके अंतर्गत अलग अलग स्लॉट में करीब 50 श्रदालुओं की ऑनलाइन बुकिंग कराई जाएगी इसमें अभी समय निर्धारित नहीं किया गया हैं जो जल्द ही  शरू हो जायेगा प्रत्येक  स्लॉट में 50 श्रदालुओं की बुकिंग कर गर्भगृह  के दर्शन कराये जायेंगे .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन बुकिंग  लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें 


अगर आप महाकाल मंदिर में लम्बी लाइनों से बचना चाहते हैं तो तो ऑनलाइन बुकिंग करना आपके लिए लिए सुविधाजनक हो सकता है दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए इस वेबसाइट  www.mahakaleshwar.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.ऑनलाइन सेवा टेब के अंदर आपको दर्शन ऑनलाइन बुकिंग ऑप्शन पर क्लिक करना हैं साथ ही दर्शन के लिए समय तिथि भी निर्धारित करें .इसके बाद अपना नाम उम्र , लिंग, पता और पहचान सहित सारी जानकारी डालें . नेट बैंकिंग ,क्रेडिट या डेबिट कार्ड से आप भुगतान कर सकते हैं.आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल के पते पर बुकिंग पुष्टिकरण का संदेश मिल जायेगा जिसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक टिकट भी प्राप्त होगा  .महाकाल मंदिर में दर्शन ऑनलाइन बुकिंग में नियमित दर्शन 250 रुपए से लेकर 2,500 हैं इसके अलावा वीआईपी दर्शन  की भी सुविधा उपलब्ध है जो भक्तों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक होगा.