साइबर अपराधी लोगों के साथ अलग-अलग तरीको से ठगी करते हैं. अब मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सास-बहू से लाडली बहना योजना के नाम पर ठगी करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों को लाडली बहना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे निकाल लिए. जब सास-बहू को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो दोनों तुरंत ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KYC कराने के नाम पर निकाले पैसे 


दरअसल, मामला शहडोल जिले के सिंहपुर का है. जहां KYC कराने के नाम पर महिलाओं से ठगी की गई है. यहां रहने वाली 26 साल की मीनू बैगा नामक महिला के घर के बाहर पीएम आवास का मकान कंप्लीट होने पर उसका नाम लिखा था. जिससे ठगी के उद्देश्य से आए दो लोगों पहले महिला  का नाम पुकार के उसे बाहर बुलाया फिर खुद को बैगा विकास विभाग के अधिकारी बताते हुए लाडली बहना का लाभ दिलाने के नाम पर सास बहू से उनके आधार कार्ड व राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांगे.  KYC कराने के नाम पर दोनों सास-बहू से अंगूठा लगवाकर 10500 रुपए निकाल लिए. 


ये भी पढ़ेंः MP में कोहरे और ठंड का डबल अटैक! तापमान में गिरावट, IMD ने जारी की चेतावनी


इस दौरान उनके मोबाइल पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो दोनों बदमाशों ने फर्जी मैसेज की बात कहते हुए तत्काल मैसेज डिलीट कर दिया और मौके से फरार हो गए. लेकिन जब सास बहू को शंका हुई तो उन्होंने बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया, जिससे पूरे फ्रॉड का खुलासा हुआ. ठगी से आहत सास बहू ने मामले की शिकायत सिंहपुर थाने में की है. उनकी शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 


वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी का कहना है कि सास बहू के साथ अज्ञात ठगो ने लाडली बहन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गए है, महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी को भी अपने दस्तावेज नहीं बताने की बात कही है.


ये भी पढ़ेंः MP में सरकारी अस्पतालों में इलाज कर सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर, मोहन सरकार का फॉर्मूला


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!