प्यार करने की तालिबानी सजा: लड़की के बाप और भाई ने तोड़ डाले युवक के घुटने! हथौड़े जैसे हथियार का किया इस्तेमाल
बीते अगस्त माह में प्रेमी युगल घर से भाग गया था और दोनों ने 24 अगस्त 2021 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. इसे लेकर लड़का और लड़की के परिजनों में विवाद हो गया.
मनोज जैन/भोपालः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह करने पर लड़की के पिता और भाई ने युवक को सरेआम बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने सजा का तालिबानी तरीका अपनाते हुए हथौड़े जैसे हथियार से युवक के घुटनों पर कई वार किए. हालत ये है कि युवक चल भी नहीं पा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर भावसार समाज में काफी गुस्सा है. बता दें कि पीड़ित युवक भावसार समाज का ही है, जबकि लड़की पाटीदार समाज से ताल्लुक रखती है.
घर से भागकर की थी शादी
बता दें कि पिटाई की यह घटना शाजापुर जिले के मक्सी की है. दरअसल पुष्पक भावसार नामक युवक का अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ बीते कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते अगस्त माह में प्रेमी युगल घर से भाग गया था और दोनों ने 24 अगस्त 2021 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. इसे लेकर लड़का और लड़की के परिजनों में विवाद हो गया. लड़के के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में मक्सी पुलिस द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया गया और उन्हें अवैधानिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों परिवारों में समझौता हुआ और इस दौरान लड़की के पिता ने वचन दिया था कि वह आगे इस मामले में कोई विवाद नहीं करेंगे.
हालांकि 12 सितंबर को पुष्पक बाल कटाने बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर गया था. इसी दौरान युवती का पिता और भाई वहां पहुंच गए. जिसके बाद दोनों ने पुष्पक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान लड़की के पिता ने पुष्पक के घुटनों पर हथौड़े जैसे हथियार से कई वार किए. दोनों ने जमीन पर लिटाकर पुष्पक को खूब मारा. हैरानी की बात ये है कि जिस जगह ये घटना हुई, वहां पास में ही पुलिस चौकी है लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा. आसपास के लोग भी तमाशबीन बने सब देखते रहे और किसी ने भी पुष्पक को बचाने की कोशिश नहीं की.
भावसार समाज में नाराजगी
वहीं घटना के बाद से शाजापुर के भावसार समाज में नाराजगी है. पीड़ित युवक के पिता भावसार समाज के लोगों के साथ एसपी से भी मिले और घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा. भावसार समाज के लोगों ने मांग की है कि इस मामले में पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिनकी जगह धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. बता दें कि लड़की पक्ष का आरोप है कि दोनों के बीच मोटर साइकिल टकराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते झगड़ा हुआ. फिलहाल पुलिस ने लड़के के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.