कोहरे ने लगाया रेल के पहियों पर ब्रेक, लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2534261

कोहरे ने लगाया रेल के पहियों पर ब्रेक, लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है.  इसका असर ट्रेनों के संचालन पर ही हो रहा है. कोहरे के कारण रेलवे ने फैसला लिया है. कई ट्रेन निरस्त की गई हैं. रेलवे ने कोहरे के देखते हुए आदेश जारी किए हैं. 

Trains Cancelled Due to Fog

Indian Railway News: कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट के संचालन पर असर पड़ता है. कोहरे में ट्रेनों की स्पीड कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है. जिससे ट्रेनों की संख्या में कमी आती है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे ने कोहरे के देखते हुए आदेश जारी किए हैं. लखनऊ से चलने वाली 8 ट्रेनों को किया गया निरस्त किया गया है. आगरा में रेल प्रशासन ने कोहरे के चलते यात्री गाड़ियों को निरस्त करने, आंशिक निरस्त और फेरों में कमी करना शुरू कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के फेरे घटाये गये हैं, जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य और सेफ ऑपरेशन हो सके.रेलवे ने कोहरे के देखते हुए आदेश जारी किए हैं. इसके बाद लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी. साथ ही अजमेर सियालदाह सहित कई गाड़ियां सप्ताह में चुनिंदा दिन ही चल सकेगीं. 

लखनऊ आनंद विहार समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द

1 दिसंबर से लखनऊ आनंद विहार समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द कोहरे के कारण रेलवे ने लिया कम यात्रियों वाली ट्रेनें रद्द करने का फैसला 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा निरस्तीकरण

ये ट्रेनों निरस्त

लखनऊ जं. से सप्ताह में चार दिन चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

लखनऊ जं. से सप्ताह में चार दिन चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में चार दिन चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसम्बर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

लालकुआ से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

गोमतीनगर से प्रतिदिन चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी और लखनऊ जं. से चलने वाली 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 23 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी.

आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं. से प्रतिदिन.चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 23 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसम्बर, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29 जनवरी, 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25 और 26 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी.

हर सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को गोरखुर से चलने वाली 12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 31 दिसम्बर, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी और 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ जं. से चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 दिसम्बर, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी और 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को गोरखपुर से चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 और 26 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24 और 27 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

आगरा कैंट लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से प्रत्येक शनिवार व रविवार को निरस्त रहा करेगी. ये ट्रेन लखनऊ से भी दोनों दिन निरस्त रहेगी. आगरा छावनी-होशियार रोज भी 2 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित रहेगी. बाकी दिन निरस्त रहेगी. होशियारपुर- आगरा छावनी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को संचालित रहेगी.

Trending news