शाजापुर की इस पंचायत के चुनाव में हुई धांधली! फिर मतगणना की उठी मांग
पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को हो चुका है. हालांकि कुछ जगहों से मतदान के दौरान हिंसा और धांधली की भी खबरें आईं. अब शाजापुर की एक ग्राम पंचायत के प्रत्याशियों ने फिर से मतगणना कराने की मांग की है.
मनोज जैन/शाजापुरः शाजापुर जनपद की एक ग्राम पंचायत चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं. सरपंच पद के प्रत्याशियों ने फिर से मतगणना कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि 22 वोटों को रिजेक्ट किया गया. प्रत्याशियों की मांग है कि रिजेक्ट वोटों को उन्हें दिखाया जाए और फिर से मतगणना कराई जाए. प्रत्याशियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया.
क्या है मामला
शाजापुर जनपद के गांव पतोली में सरपंच पद के चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं. गौरतलब है कि ये आरोप सरपंच पद के प्रत्याशियों ने ही लगाए हैं. आज 4 प्रत्याशी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और फिर से मतगणना कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. सरपंच प्रत्याशियों का कहना है कि सरपंच पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें भंवरसिंह को 348 मत मिले. वहीं दिलीप सिंह को 340 मत मिले.
हारे हुए चारों प्रत्याशियों का कहना है कि 22 वोटों को रिजेक्ट कर दिया गया. साथ ही उनके एजेंट की बात भी नहीं सुनी गई. मतगणना के अंतिम समय में जीते हुए उम्मीदवार ने शोर-शराबा करते हुए बाकी प्रत्याशियों को बाहर कर दिया था. इस दौरान मतदान केंद्र पर खूब हंगामा हुआ और हंगामे की जानकारी लगते ही एसडीएम भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची थी. एसडीएम ने ही प्रत्याशियों को निर्वाचन कार्यालय जाकर जांच की मांग करने की बात कही थी.
प्रत्याशियों का आरोप है कि रिजेक्ट मत उन्हें नहीं दिखाए गए. प्रत्याशियों का आरोप है कि मतदान के दौरान धांधली की गई. उनकी मांग है कि रिजेक्ट मत उन्हें दिखाए जाएं और फिर से मतगणना कराई जाए.