Shardiya Navratri Puja Rules 2022: आज से दो दिन बाद यानी 26 सितंबर को शक्ति के उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के उपासक नौ दिन का व्रत रखते हैं. मान्यता अनुसार जो लोग नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं उन पर मां शेरावाली की कृपा से कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है, जबकि वहीं यदि आप नवरात्रि के दौरना कुछ गलतियां कर देते हैं तो मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं, जिसका आपको दुष्परिणाम झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कब शुरू हो रही है नवरात्रि और इस दौरान कैसे करें मां दुर्गा की आराधना...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ख्याल


  • नवरात्रि के दौरान हर दिन सुबह सूर्योदय के पहले उठकर स्नान कर लें. इस दौरान स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें.

  • नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में सिर्फ एक बार ही आहार ग्रहण करें. इस दौरान आपको सात्विक भोजन करना चाहिए.



नवरात्रि व्रत के दौरान न करें ये गलती


  • नवरात्रि व्रत के दौरान मांस मदिरा का सेवन न करें.

  • नवरात्रि के समय मां दुर्गा को तुलसी अथवा दूर्वा अर्पित न करें.

  • नवरात्रि व्रत में शारीरिक संबंध न बनाएं.

  • नवरात्रि व्रत के दौरान झुठ कदापि न बोलें. 

  • नवरात्रि के दौरान किसी भी कन्या का अपमान न करें. 

  • इस दौरान काले कपड़े और चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग न करें. 


नवरात्रि में इस तरह करें पूजा
नवरात्रि व्रत के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. इसके साथ हर दिन अर्गला, कीलक, कवच का पाठ करें. नवरात्रि के दौरान पूजा घर के दोनों दरवाजे पर रोली या कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. मां दुर्गा की पूजा के दौरान मां दुर्गा को हर रोज फल का भोग लगाएं. इन फलों को भोग लगाने के बाद जरुरतमंदों को बांट दें. 


ये भी पढ़ेंः Navratri 2022: नवरात्रि के पहले दिन इन बातों का रखें ध्यान, जानिए शुभ मुहूर्त व सही कलश स्थापना विधि


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)