Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी का राजस्थान में अपहरण हो गया है. छात्रा NEET की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा में रह रही थी. प्रदेश की बेटी के अपहरण की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा और छात्रा के परिजनों से बात की. सिंधिया ने परिजनों को बेटी के वापस लाने की बात कही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मेरी जिम्मेदारी है'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के परिजनों से फोन कॉल पर बात की. उन्होंनेस कहा- बहुत-बहुत दुख हुआ. मेरे पास शब्द नहीं है अभी कहने के लिए. समझ रहा हूं आपके ऊपर क्या बीत रहा है. आप बिल्कुल चिंता मत करो. ये मेरी जिम्मेदारी है. मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है. आप चिंता मत करो अपना ख्याल रखना. बेटी सिर्फ आपकी नहीं हमारी भी बेटी है.


राजस्थान CM से सिंधिया ने की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले को लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से भी बात की है. उन्होंने CM से राजस्थान पुलिस की मदद से जल्द से जल्द बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया है.


जानें पूरा मामला
छात्रा शिवपुरी के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की पुत्री है. वह राजस्थान के कोटा शहर में रह रही थी और NEET की तैयारी कर रही थी. अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को किडनैप कर लिया और 48 घंटे बाद परिजनों से संपर्क कर फिरौती मांगी. आरोपियों ने परिजनों से 30 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की है. साथ ही छात्रा को लड़की के रस्सी से बांधकर रखने की फोटो भी भेजी. 


जांच में जुटी पुलिस
अपनी बेटी के अपहरण की जानकारी मिलते ही रघुवीर धाकड़ कोटा पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और कार्रवाई कर रही है.


2023 में छात्रा गई कोटा
छात्रा साल 2023 में NEET की तैयारी करने के लिए कोटा गई थी. आरोपियों ने छात्रा का किडनैप कर वॉट्सएप पर एक बैंक अकाउंट नंबर शेयर किया. साथ ही आरोपियों ने मंगलवार शाम तक 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी. उन्होंने छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुई तस्वीर भी भेजी.