MP की गजब पुलिसः `भगवान` ने रिश्वत में लिए दो दर्जन केले, कहा- चले जाओ
मामला शिवपुरी जिले के के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी का है.
शिवपुरीः अब तक आपने कई पुलिस वालों को रिश्वत लेते हुए देखा होगा. लेकि क्या आपने कही पुलिस को रिश्वत में खाने की चीजें लेते हुए देखा है. जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से. जहां एक हेड कॉन्स्टेबल ने रिश्वत में ऐसी चीज ली जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
रिश्वत में लिए केले
दरअसल, मामला शिवपुरी जिले के के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी का है. यहां तैनात हवलदार भगवान लाल का रिश्वत मैं केले लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि भगवान लाल जाटव ने देर रात शासकीय वाहन से हाईवे पर रात्रि गस्त के दौरान ट्रक चालक को रोका और उससे बात करते हुए उससे रिश्वत में केले लेकर उसे छोड़ दिया. वही इस दौरान हवलदार एक अन्य व्यक्ति से वाहन की एंट्री के रूप में 500 रुपए के लेनदेन की बात करता हुआ नजर आ रहा है. पूरी बातचीत में वह कई बार अपशब्दों का उपयोग भी कर रहे हैं.
ट्रक में केले भरे हुए थे.
बताया जा रहा है कि ट्रक में केले भरे हुए थे. जैसे ही ट्रक चौकी के पास पहुंचा तो हवलदार भगवान लाल जाटव ने उसे रोक लिया. हवलदार ने एंट्री वाहन के जरूरी दस्तावेज मांगे. इस दौरान हवलदार एंट्री के लिए रिश्वत मांगने लगा. जिस पर ड्राइवर ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. हवलदार ने कहा कि एंट्री के लिए 500 रुपए लगेंगे. जिस पर ड्राइवर ने फिर कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. ड्राइवर ने हवलदार से कहा कि आप केले ले लीजिए.
दो दर्जन से ज्यादा केले की ली रिश्वत
ड्राइवर के कहने पर हवलदार केले लेने को तैयार हो गया और उसने दो दर्जन से ज्यादा केले रिश्वत में ले लिए और ड्राइवर को छोड़ दिया. इस दौरान हवलदार किसी दूसरे को हड़काता हुए कह रहा है कि एंट्री के लिए 500 रुपए लगते हैं. लेकिन उसने ट्रक को छोड़ दिया.
हवलदार को किया सस्पेंड
मामले का वीडियो सामने आने के बाद शिवपुरी जिले के एसपी ने हवलदार भगवान लाल जाटव को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान रोज-रोज होने वाली वसूली से तंग आकर ट्रक चालक ने ही यह वीडियो किसी माध्यम से वायरल करवाया है. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. वही पुलिस अधीक्षक ने वीडियो के आधार पर लुकवासा चौकी में पदस्थ हवलदार भगवान लाल को तत्काल निलंबित कर दिया है. एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः बीच बाजार में पत्नी ने पति को चप्पलों से पीटा, पिटते हुए बोला-पता नहीं क्यों मार रही है?
WATCH LIVE TV