बीच बाजार में पत्नी ने पति को चप्पलों से पीटा, पिटते हुए बोला-पता नहीं क्यों मार रही है?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh982968

बीच बाजार में पत्नी ने पति को चप्पलों से पीटा, पिटते हुए बोला-पता नहीं क्यों मार रही है?

पुलिस ने बताया कि सोना, चांदी और उनसे बने आभूषणों का लग्जरी कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. 

पत्नी ने पति को पीटा

सागरः सागर शहर के बड़े बाजार में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला एक शख्स को अचानक चप्पलों से पीटने लगी. जैसे ही महिला ने पिटाई शुरू की तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब मामले की पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों रिश्ते में पति-पत्नी है. 

वीडियो हुआ वायरल 
दरअसल, सागर शहर में पति पत्नी का घरेलू विवाद बडे बाजार के व्यस्ततम क्षेत्र में उस समय उग्र हो कर सामने आ गया, जब पत्नी ने पति की सरेआम बाजार में चप्पलों से पिटाई कर दी, हंगामा होता देख पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिश ने दोनों को रोका, इस दौरान युवक ने बताया कि महिला उसकी पत्नी है और वह उसे क्यों पीट रही है, उसे खुद पता नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मोतीनगर थाने ले जाकर शिकायती आवेदन लिया है. 

जब इस मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पति पत्नी का घरेलू विवाद न्यायालय में चल रहा है. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और दोनों में सरेराह मारपीट हो गई. दोनों के शिकायती आवेदन पर कार्यवाई की जा रही है. जबकि उन्हें समझाइस भी दी गई है कि इस तरह आगे से विवाद न करें. 

पता नहीं पत्नी क्यों पीट रही है 
वहीं पति की माने तो उसे मालूम ही नहीं है कि उसकी पत्नी से किस वजह से उसकी चप्पलों से पिटाई की है. वह खुद इस बात को लेकर हैरान है. जबकि पति को चप्पलों से पीटने वाली पत्नी ने बताया कि यह मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगा कर मेरी बेइज्जती करता फिरता है, बेवजह बदनाम करता है. अचानक जब उसने गाली गलोच शुरू करते हुए मारपीट तो मैंने भी उसे मारा.

बाजार में लगी लोगों की भीड़ 
वहीं इस पति-पत्नी के इस विवाद को लेकर व्यस्ततम क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक दोनों के बीच हंगामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है. जिसका मालमा कोर्ट में भी दायर है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ेंः दूसरी शादी करने पर युवती का अपहरण, पुलिस ने पहले पति को पकड़ा

WATCH LIVE TV

Trending news