CM Shivraj Meeting In Bhopal: एमपी (Madhya pradesh) के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का इन बैठकों का दौर चल रहा है. आगामी विधान सभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की दृष्टि से इन बैठकों की अहमियत बढ़ गई है. क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में सूबे के मुखिया प्रदेश भर के सभी विभागों के विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेना शुरू कर दिए हैं. हाल में ही उन्होने राज्य के मंत्रियों और विधायकों (Ministers and MLA ) के साथ बैठक की थी और उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार सीएम प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रदेश की जमीनी हकीकत को जानेंगे. आपको बता दें कि ये चर्चा कलेक्टर-कमिश्नर (Collector-Commissioner),आइजी-एसपी (IG-SP) के साथ आज और कल दो दिन होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों को मिला था टास्क
सीएम अपनी चर्चा में कई बिंदुओं को ध्यान देंगे. बताया जा रहा है कि चर्चा के जरिए सीएम राज्य की सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत के बारे में ध्यान देंगे और उसकी रिपोर्ट अधिकारियों से लेंगे. इसके अलावा पांच फरवरी से शुरू हो रही विकास यात्रा के लिए प्रशासन ने क्या बंदोबस्त किया है इसकी भी जानकारी अधिकारियों सें लेंगें. साथ ही साथ भू माफियाओं पर सख्ती और अधिकारियों को दिए गए टास्क पर भी चर्चा करेंगे. इसके जरिए सीएम प्रदेश के आलाअधिकारियों से उनके जिले की प्रशासनिक गतिविधियों की भी रिपोर्ट लेंगे.


शिवराज का सख्त रवैय्या
एमपी विधानसभा चुनाव जैसे - जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सीएम शिवराज का रूख सख्त होता जा रहा है. आपको बता दें कि पिछली चर्चा उन्होने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ की थी. इस दौरान उन्होंने अपने विधायकों और मंत्रियों को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कहा था और इस बार की भी चर्चा में सीएम का कुछ वही अंदाज दिख सकता है. ये चर्चा सीएम अपनी अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी के साथ करेंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि बीते तीन सालों से राज्य में इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई है.


अधिकारियों के हुए थे तबादले 
ये बैठक कई मायनों से अहम मानी जा रही है जहां पर एक तरफ इस बैठक का समीकरण आगामी विधान सभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों हुए अधिकारियों के तबादलों को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि पिछले दिनों में एमपी में 11 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले हुए थे.