शिवराज सिंह 5वीं बार भी होंगे प्रदेश के सीएम, पूर्व मंत्री ने किया बड़ा दावा
बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि सरकार ने किसान, गरीब, कर्मचारी, व्यापारियों के लिए अच्छी नीतियां बनाकर काम किया.
राकेश जायसवाल/खरगोनः मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके चलते अभी से ही माहौल बनना शुरू हो गया है. बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने अपने एक बयान में कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ही पांचवीं बार भी प्रदेश के सीएम होंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव होंगे.
क्या बोले पूर्व मंत्री
खरगोन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि दो वर्षों में प्रदेश में खुशहाली आई है. शिवराज सरकार कोरोना जैसी महामारी से बेहतर ढंग से निपटी. उसी का नतीजा है कि होली का त्यौहार उत्साह और खुशहाली से मना. बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि सरकार ने किसान, गरीब, कर्मचारी, व्यापारियों के लिए अच्छी नीतियां बनाकर काम किया. यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और शिवराज सिंह पांचवीं बार भी प्रदेश के सीएम होंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिया समर्थन
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी आज एक पत्रकारवार्ता में बड़ा बयान दिया. दरअसल उन्होंने कहा कि अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी ने तय नहीं किया है लेकिन शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं और फिलहाल यही माना जाए कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बेहतर काम किया है.