MP News: सागर जिले की इस सीट से हारे पूर्व MLA, BJP जिलाध्यक्ष पर लगाया आरोप, जारी हुआ नोटिस
Mahesh Rai: सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक महेश राय को पार्टी की ओर से शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. महेश राय ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी हार का ठीकरा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया पर फोड़ते हुए पार्टी संगठन पर आरोप लगाए हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सागर जिले की 8 सीट में से 7 पर BJP ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर तीन बार के विधायक हार गए. बात हो रही है सागर जिले की बीना विधानसभा सीट की हो रही है. इस सीट पर तीन बार विधायक रहे महेश राय इस बार चुनाव हार गए हैं. इस हार का ठीकरा पूर्व विधायक महेश राय ने BJP जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया पर फोड़ा है. इस संबंध में उन्हें पार्टी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है.
महेश राय को शोकॉज नोटिस
मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में जबरदस्त वापिसी की तो संगठन भी मजबूती के साथ खड़ा है. ऐसे में पार्टी किसी की परवाह किए बिना अपने दिग्गजों को भी सतर्क-सावधान रखने में पीछे नहीं है. प्रदेश में सरकार गठन के पहले ही संगठन ने अपना पावर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में बड़ी कार्रवाई पार्टी ने बुंदेलखंड के दिग्गज दलित नेता महेश राय को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
तीन बार के विधायक हैं महेश राय
महेश राय सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से तीन बार विधायक हैं. ये सीट SC के लिए रिजर्व है. इस विधानसभा चुनाव में भी BJP ने महेश राय को टिकट दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए. इसके बाद मंगलवार को पूर्व विधायक राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी संगठन पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही हार का ठीकरा भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित संगठन पदाधिकारियों पर फोड़ा. उन्होंने आरोप लगाए कि जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने षड़यंत्र कर उन्हें हराया.
पूर्व विधायक के इस कदम के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई और भाजपा को विरोधियों की भी सुनना पड़ी. भाजपा संगठन ने राय के इस काम को गंभीरता से लिया और इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ माना. इसके बाद पार्टी ने राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. नोटिस में तीन दिन का समय दिया गया है, जिसमे उन्हें अपना जवाब देने को कहा है.
ये भी पढ़ें- Bina Chunav Result 2023: महेश राय या निर्मला सप्रे, किसने जीता चुनाव? पढ़ें नतीजे
बीना विधानसभा चुनाव 2023
बीना विधानसभा चुनाव 2023 में मुकाबला BJP प्रत्याशी महेश राय और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे के बीच था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे ने 6155 वोट से जीत हासिल की है. निर्मला सप्रे को कुल 72458 वोट मिले हैं, जबकि BJP प्रत्याशी महेश राय को 66303 वोट मिले हैं.
इनपुट- सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया