Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-विवाह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद करते हैं. शादियों के इस सीजन में दूल्हा-दुल्हन का एक से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसलल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शादी के मौके पर वरमाल के लिए जाती हुई दुल्हन  बॉलीवुड के इमोशनल गानों पर थिरकने लगी. उधर, दूल्हा क्यों पीछे हटे, वो भी वरमाला के स्टेज पर अपनी दुल्हन का स्वागत करते हुए डांस करने लगा. दूल्हा-दुल्हन दोनों तरफ से गानों की जुगलबंदी कुछ ऐसी थी जैसे मानो वो आपस में अंताक्षरी खेल रहे हो.इस दौरान दूल्हा-दुल्हन  फिल्मी स्टाइल को कॉपी करने की पूरी कोशिश की. हालांकि, उनकी यह कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही. दुल्हन को इम्प्रेस करने के चक्कर में दूल्हे राम ने कैमरों का भी लिहाज नहीं किया और लोगों को ऐसा फनी कंटेट दिया, कि इस नजारे को देख शादी में आए मेहमान भी अपना मुंह छिपाकर हंसने लगे. 


देखिए वायरल वीडियो



लोग कर रहें कमेंट
फिलहाल दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रहा है. इस इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videoby_prince नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार-मजेदार कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- भगवान मौत दे देना पर ऐसा कॉन्फिडेंस मत देना. दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं पूरे के पूरे 36 गुण मिलना. तीसरे ने कपल के सपोर्ट में लिखा- यार शौक ही तो पूरा कर रहे हैं ये लोग अपना. इसमें बुरा क्या है. यहीं ऐसा कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी करता तो तुमलोग wow-wow करते.


ये भी पढ़ें- VIDEO: कबूतरों पर निशाना लगाना पड़ा महंगा, वायरल हो गया वीडियो