प्रियांशु यादव/ग्वालियर: एक तरफ जहां नौसेना अलंकरण समारोह-2023 नौसेना बेस विशाखापट्टनम में बुधवार को आयोजित किया गया तो वहीं ग्वालियर में भारतीय नौसेना के जवान के साथ न सिर्फ घर में घुसकर मारपीट की गई बल्कि जवान और उनके  मां-बाप के साथ अगवा कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पारिवारिक विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर में घुसकर घर के लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद सास-ससुर और दामाद को घर से अगवा भी कर लिया. अगवा करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हुई और 3 घंटे बाद लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है.


Madhya Pradesh: कांग्रेस इस तरह करना चाहती है सत्ता में वापसी, 22% वोट साधने का बनाया प्लान!


बहू का विवाद बना वजह?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि गोले का मंदिर इलाके में स्थित आदर्श परम में बहू का ससुरालियों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते जवान के मायके पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग एकाएक आदर्श परम पहुंचे और घर में घुसकर महिला के सास-ससुर और पति से जमकर मारपीट की और उनको गाड़ी में अपने साथ अगवा भी कर ले गए. जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही गोले का मंदिर थाना पुलिस आरोपियों और लोगों की तलाश में जुट गई और करीब 3 घंटे की जांच पड़ताल के बाद लोकेशन ट्रेस करके आरोपियों को दबोचा है.


जांच की जा रही है
मारपीट की घटना में घायल ससुर पुलिस विभाग और दमाद भारतीय नौसेना में पदस्थ है. सीएसपी मुरार विनायक शर्मा का कहना है कि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.