रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की 2 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें बहाल
रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रूट की 2 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनों को बहाल किया है.
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के यात्री यात्रियों के लिए बड़ी खबर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. कोरोना काल के बाद से रद्द की गई ट्रेनों को बहाल किया गया है. बता दें कि रेलवे के इस फैसले के बाद कई यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी क्योंकि कोरोना के बाद से कई ट्रेनों के ना चलने से यात्रियों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. साथ ही इस खबर से यात्रियों के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर व्यापार करने वाले लोगों का भी बिज़नेस अच्छा होगा जो कोविड महामारी के कारण ट्रेनों के ना चलने से ठप्प हो गया था.
इस डेट से होगा संचालन
मिली जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर फिर से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 28 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया था. गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने एक साथ 22 एक्सप्रेस और 14 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. खासकर लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के बाद से राज्य के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आपको बता दें कि 25 जुलाई से 28 जुलाई तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने हाल ही में कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. जिसकी सूची नीचे दी गई है.
08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली रद्द रहेगी.
08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली रद्द रहेगी.
08743 गोंदिया-इतवारी मेमू 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली रद्द रहेगी.
08744 इतवारी-गोंदिया मेमू 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली रद्द रहेगी.
08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली रद्द रहेगी.
08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली रद्द रहेगी.
18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली रद्द रहेगी.
18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली रद्द रहेगी.
12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली रद्द रहेगी.
12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली रद्द रहेगी.
11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 जुलाई, 2022 को रीवा से छूटने वाली रद्द रहेगी.
11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली रद्द रहेगी.
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 24, 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली रद्द रहेगी.
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 26, 27 एवं 28 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली रद्द रहेगी.
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली रद्द रहेगी.
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली रहेगी.
22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस 24 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी.
22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 25 जुलाई, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी.
20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 26 जुलाई,2022 को अजमेर से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी.