प्रमोद शर्मा/भोपाल: छठ पूजा पर इस बार बिहार आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों (Chhath Puja Special Train 2022)  का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेल प्रशासन ने छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी.


1- गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01417 पुणे - दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.10.2022 एवं 01.11.2022 को पुणे स्टेशन से 00.10 बजे प्रस्थान कर, 13.15 बजे इटारसी पहुंचकर,13.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.50 बजे जबलपुर पहुंचकर, 16.55 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन 08.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01418 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.10.2022 एवं 02.11.2022 को दानापुर स्टेशन से 11.00 बजे प्रस्थान कर, 22.15 बजे जबलपुर पहुंचकर, 22.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन 01.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.


क्या सन्यास लेने जा रहे हैं दिग्विजय सिंह? मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कही ये बात


कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल-20 डिब्बे रहेंगे.


गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.


यात्रियों को मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि ट्रेन में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था से यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी. दिवाली के बाद छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है कि पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन को चलाया जाए.