JEE Mains में इन बच्चों का रहा दबदबा, फूले नहीं समाए मामा शिवराज
JEE मेन्स में इंदौर के सम्यक जैन 99.99 पर्सेंटेज के साथ एमपी के टॉपर बने हैं. 99.83 पर्सेंटेज के साथ मीशा जैन लड़कियों में एमपी की टॉपर बनी हैं.
राजू प्रसाद/इंदौर: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स का रिजल्ट आ चुका है . इंदौर के सम्यक जैन लड़कों में तो लड़कियों में मीशा जैन एमपी टॉपर रहीं. वहीं देवास जिले के छात्र दीपक प्रजापति ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जिस पर सीएम शिवराज ने दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की. तीनों छात्रों ने इतना अच्छा रिजल्ट ला कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है तो आइए जानते हैं क्या है इन होनहारों की एजुकेशन प्लानिंग और इनकी सफलता का राज.
सीएस में बीटेक करना चाहते हैं सम्यक
सम्यक का कहना है कि वह दो साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के कारण ऑफलाइन कक्षाओं में नहीं पढ़ सके. ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़कर परीक्षा की तैयारी की. जेईई मेन्स आईआईटी में प्रवेश के लिए पहला कदम है. अब वो जेईई एडवांस की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं. अगर उन्हें पहले से अच्छा प्रतिशत मिलता है तो वो आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहेंगे. बता दें कि सम्यक पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहे. उनके पिता मुकेश कुमार जैन आरआरकेट में इंजीनियर हैं और मां रितु जैन गृहिणी हैं. सम्यक के बड़े भाई अर्पित जैन ने भी आईआईटी मद्रास से बीटेक किया है.
मिशा जैन लड़कियों में एमपी की टॉपर
99.83 पर्सेंटाइल के साथ मीशा जैन लड़कियों में एमपी की टॉपर बनी हैं. मीशा बताती हैं कि वह ढाई साल से जेईई की तैयारी कर रही हैं. कोरोना काल में उनके साथ उनका परिवार संक्रमित था, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. इसी लगन और मेहनत के दम पर आज वो टॉप करने में कामयाब हुई हैं.
मजदूर के बेटे ने लाए 99.93% अंक
देवास जिले के छात्र दीपक प्रजापति ने सोमवार को आये जेईई मेन के परिणाम में 99.93 प्रतिशत के साथ माता पिता के सपने को साकार कर दिया है. बता दें कि दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. बेटे को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पिता ने अपने रिश्तेदारों से पैसे लिए और परिवार के खर्च को सीमित करने महज एक कमरे में खुद को समेट लिया. दीपक ने जेईई मेन में 99.93% अंक हासिल किए है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीपक प्रजापति के उज्जवल भविष्य की कामनाओं को लेकर एक ट्वीट किया है और जेईई मेन में अच्छे अंक लाने पर बधाई दी है. सीएम ने लिखा, 'देवास मेरे भांजे श्री दीपक प्रजापति को 99.93 परसेंटाइल के साथ JEEMains2022 परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. आपने दिखा दिया है कि मन में चाह हो तो राह बनती ही है. आपकी इस उपलब्धि से मध्यप्रदेश गौरवान्वित है.'