राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: जिले की महिदपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगोटी व ग्राम बागली व अन्य गांवों में 12 अगस्त को हुई भूगर्भीय हलचल के बाद रविवार 14 अगस्त रात फिर वहीं भूकंप जैसे झटके महसूस हुए है. यहां लोगों के घरों में बर्तन गिर गए व कई लोगों के मकान में क्रैक भी हुआ है. रविवार रात हुई हलचल तेज बताई गई है. जिसकी वजह से लोग ड़र के कारण घरों से बाहर निकल कर बैठे गए है. हालांकि पुलिस थाना राघवी मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाइश दे रही है कि किसी प्रकार से डरे नहीं जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवजात का करने वाले थे अंत‍िम संस्‍कार, पैर में लगे टैग को देखा तो पर‍िजनों के उड़े होश


लोगों का आरोप
घरों के बाहर निकल लोग जिम्मेवार प्रशासन पर अब तक सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं. एक महिला ने कहा जब मर जाएंगे तब प्रशासन आएगा. वहीं एक शख्स ने कहा कि मैं कलेक्टर साहब-तहसीलदार साहब से निवेदन करता हूं कि हमार सुध लो, बच्चों में डर का माहौल है. हम 3 दिन से सो नहीं पा रहे है.


एसडीएम ने कहा- जांच करवाएंगे
पूरे मामले को लेकर एसडीएम कैलाशचंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी सूचना मिली है. जिसको जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है. मौके पर पुलिस पहुंची है. हम भी टीम के साथ पहुंच कर लोगों को भय में नहीं रहने की समझाइश देंगे. कलेक्टर ने कहा है कि हम कल भूगर्भीय टीम को पहुंचा कर जांच करवाएंगे.


डर की कोई बात नहीं
आपको बता दें कि गांव के पास ही स्थित डोंगला वैधशाला के प्रकल्प अधिकारी घनश्याम रत्नानी ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 दिन से हलचल मची हुई है. लेकिन इसके बारे में भूगर्भीय टीम ही कुछ कह पाएगी. जो धमाके हो रहे हैं सम्भवतः आस-पास के क्षेत्र में पानी ज्यादा गिरने और जमीन के अंदर एकत्रित होने से ये घटना हो सकती है. ग्रामीणों से यही कहना है कि डर की कोई बात नहीं है, हम अपने स्तर पर जांच कर रहे है.