MP News: सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने किया `Pathan` का विरोध,गृह मंत्री से की ये मांग
सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एहतेशाम हसन सिद्दीकी ने फिल्म पठान का विरोध करते हुए कहा कि पठान फिल्म में जो सीन दिखाए गए, उस तरह के सीन करने करने का इस्लाम किसी मुसलमान को इस तरह की इजाजत नहीं देता है.
अनिल नगर/राजगढ़: पठान फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है. अभी तक कई हिंदू संगठन फिल्म की बैन की मांग कर रहे थे, लेकिन अब सूफी इस्लामिक बोर्ड ने भी पठान फिल्म और गाने 'बेशर्म रंग' का विरोध जताया है. सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एहतेशाम हसन सिद्दीकी ने पठान फिल्म का विरोध जताते हुए कहा कि इस्लाम मुसलमान को ऐसी इजाजत नहीं देता. जो पठान फिल्म में जो सीन दिखाए गए हैं.
मध्यप्रदेश में फ़िल्म बैन होना चाहिए: एहतेशाम हसन सिद्दीकी
एहतेशाम हसन सिद्दीकी ने कहा कि सेंसर बोर्ड को पठान फिल्म से इस सीन को हटाना चाहिए. जिसमें भगवा रंग दिखाया गया.सूफी इस्लामिक बोर्ड ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी सहमति जताई है. कहा है कि अगर फिल्म से सीन नहीं हटाया जाता तो मध्यप्रदेश में ये फ़िल्म बैन होना चाहिए.
MP News: प्रेमी के साथ चली गयी थी महिला, घर लौटने पर ससुराल वालों ने दी ये तालिबानी सजा
सांसद वीडी शर्मा भी भड़के
गौरतलब है कि इन दिनों भगवा कपड़े के अपमान को लेकर अपकमिंग फिल्म पठान पूरे देश में सुर्ख़ियों में है. इन दिनों पूरे देश में फिल्म पठान का विरोध हो रहा है. कहीं फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं तो कहीं फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस विरोध में नेताओं के बयान और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है.
फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के लोकसभा सांसद वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग जो लोग भारत माता के टुकड़े करना चाहती है. ऐसे कोई भी लोग मध्यप्रदेश की धरती पर स्वीकार नहीं है. किसी धर्म संस्कृति पर प्रहार करने का क्यों शौक चढ़ा है? क्या तय कर लिया है कि किसी धर्म संस्कृति का अपमान करेंगे, लेकिन इस दिशा में किसी के प्रति द्वेष नहीं है. जिस प्रकार दृश्य फ़िल्म में प्रदर्शित किए गए उन्हें क्यों नहीं कम करते है. इस दृश्य को हटा देना चाहिए.