Summer Vacation 2023: मध्य प्रदेश में नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों के समर वेकेशन 1 मई से शुरू हो रहे हैं. यह छुट्टियां बच्चे और बड़ों दोनों को टेंशन फ्री रहने में काफी मदद करती हैं. बीते दो सालों में कोरोना के कारण वैसे भी बच्चे और बड़े कहीं ट्रिप पर नहीं जा सके, जिस कारण इस बार बच्चों को छुट्टियों से काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में सबका मूड रिफ्रेश करने और माहौल चेंज करने आप इन 45 दिनों के दौरान एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप अपना समर वेकेशन कहां बहुत अच्छे से बीता सकत हैं. लेकिन उससे पहले प्रदेश सरकार का आदेश जान लें-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें MP सरकार का आदेश
MP सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बच्चों और टीचरों के लिए 1 मई से 15 जून तक छुट्टियां रहेंगी. इन छुट्टियों के दौरान शासकीय शिक्षक अभी अपने कार्यस्थल पर ही कार्यरत रहेंगे. 


गर्मियों में इन जगहों पर बनाएं ट्रिप प्लान
उत्तराखंड- 'देव भूमि' के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड आपकी गर्मियों की छुट्टी को बेहतर बना देगा. आप अपने परिवार के साथ अल्मोड़ा जा सकते हैं. यहां का खूबसूरत प्राकृतिक नजारा और एडवेंचर एक्टिविटी बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आएगा. 7-8 हजार में पूरे परिवार का साथ आप एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 


दार्जलिंग- 'क्वीन ऑफ हिल्स' कही जाने वाली दार्जलिंग की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. साल भर यहां सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. हां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा भी देख सकते हैं.


मुन्नार- अगर आप साउथ में ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो केरल का मुन्नार एक अच्छा ऑप्शन है. यह बेहद खूबसूरत है. यहां कुंडला झील, एरविकुलम नेशनल पार्क जैसी जगहें आपको अपनी ओर काफी आकर्षित करेंगी. 


कश्मीर- भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियां आपको बेहद पसंद आएंगी. परिवार के साथ यहां गर्मियों की छुट्टियां मनाना एक अलग ही अनुभव होगा. 


लद्दाख- कश्मीर से आगे लद्दाख भी छुट्टियां बिताने के लिए अच्छा ऑप्शन है. मई-जून में घूमने के लिए लद्दाख बेस्ट डेस्टिनेशन है. 


अंडमान- मई के महीने में घूमने के लिए अंडमान भी अच्छा विकल्प है. यहां खूबसूरत बीच या सी साइट पर आप आराम से अपनी छुट्टियां बीता सकते हैं.