Teacher's day 2024: आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है, लेकिन इससे अलग सूबे के दमोह में शिक्षक और विद्यार्थी सड़कों पर हैं. वे प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि सिर्फ कोचिंग संस्थान ही सरकार के निशाने पर क्यों हैं? दरअसल, इन हालातों के पीछे जिला प्रशासन की एक कार्रवाई है, जिसमें प्रशासन ने शहर के कुछ कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय सील किए हैं. इस कार्रवाई के बाद कोचिंग संचालकों और छात्रों का गुस्सा भड़क गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उज्जैन में कांग्रेस विधायक के भाषण को लेकर मचा बवाल! लाठी से फोड़ा नायब तहसीलदार का सिर, जानें पूरा मामला


Teachers Day की गरिमा तार-तार! शिक्षक का डरावना वीडियो वायरल


सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
दमोह में प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील किए जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. यह कार्रवाई सुरक्षा निर्देशों का पालन न करने के कारण की गई थी, जिसमें 1 अगस्त को एक महीने का नोटिस जारी किया गया था. प्रशासन के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने के बाद ही संस्थान सील किए गए हैं.


सुरक्षा निर्देश और सीलिंग 
गौरतलब है कि दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए थे. दमोह में भी कार्रवाई की गई और 1 अगस्त को इन संस्थानों को नोटिस जारी कर सुरक्षा इंतज़ाम दुरुस्त करने के लिए कहा गया था. एक महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी जब इन संस्थानों ने कोई पहल नहीं की, तो आज नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम ने इन संस्थानों को सील कर दिया.


संस्थानों का आरोप
इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कोचिंग और पुस्तकालय से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें निशाना बनाया गया है, जबकि शहर के कई सरकारी कार्यालय, होटल, रेस्तरां, और प्राइवेट ऑफिस में सुरक्षा इंतज़ाम नहीं हैं और वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ के मुताबिक, इन संस्थानों को महीने भर का समय दिया गया था, लेकिन वे इंतज़ाम नहीं कर पाए, इसलिए नियमानुसार इन्हें बंद कर सील किया गया है.


प्रशासन का जवाब
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा निर्देशों का पालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कोचिंग संचालक और छात्रों का विरोध इस बात पर केंद्रित है कि नियमों का समान रूप से पालन नहीं करवाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही सिर्फ सुरक्षा के मद्देनज़र की गई है और इसका उद्देश्य किसी को निशाना बनाना नहीं है.


रिपोर्ट:महेंद्र दुबे (दमोह)


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!