Indore News: इंदौर के खजराना गणेश को बांधी गई दुनिया की सबसे बड़ी राखी, जानिए इसकी खासियत
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को विश्व की सबसे बड़ी राखी बांधी गई. इस विशाल राखी का निर्माण इंदौर श्री गणेश भक्त समिति द्वारा किया गया है.
इंदौर: भाई और बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को विश्व की सबसे बड़ी राखी बांधी गई. ये राखी 144 वर्गफीट में बनी है. यही नहीं राखी के साथ 101 मीटर का धागा यानी डोर भी लगाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये विश्व की सबसे बड़ी राखी है. वहीं ''वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड'' टीम' भी दुनिया की सबसे बड़ी राखी को प्रमाणित करने के लिए यहां पहुंची.
बता दें कि इस राखी को बनाने की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही थी. इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे से शुरू हुआ है, इस कारण से भगवान गणेश को यह राखी रात 9 बजे के बाद बंधी गई.
दुनिया की सबसे बड़ी राखी
खजराना के गणेश मंदिर में बंधी जाने वाली राखी को दुनिया की सबसे बड़ी राखी नाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार इसका वजन ही 100 किलो है. इस रखी की डोर की लम्बाई 101 मीटर बताई जा रही है. इस रखी को बनाने के लिए मन्दिर प्रशासन और भक्तों द्वारा पिछले कई दिनों से कार्य किया जा रहा है. भगवान गणेश को बांधने से पहले राखी को प्रदर्शनी के लिए मंदिर परिसर में रखा गया था. दुनिया की सबसे बड़ी राखी जब भगवान गणेश को बांधी गई तो इसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा मंदिर में रहा.
Surya Grahan 2023: कब लगेगा सूर्य ग्रहण, किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव? जानिए तारीख और समय
15 दिन में तैयार हुई राखी
बता दें कि इस भव्य राखी का निर्माण इंदौर श्री गणेश भक्त समिति द्वारा किया गया है. कलाकारों द्वारा राखी को बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा है. समिति ने बताया कि 7वीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया गया है. हर साल राखी का साइज बढ़ाया जा रहा है.
जानिए इस भव्य राखी की ख़ासियत
इस राखी को बनाने के लिए आयरन रिंग का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही गणेशजी का पूजन सामग्री, जूट, फोम, गोटा, सवा 5 मीटर लंबा मोटा रेशमी कपड़ा, फेविकोल, प्लास्टिक बॉल, कुंदन और गोल्डन रेशम की डोर का उपयोग किया गया है.
रिपोर्ट- शिव मोहन शर्मा