जंगल में घात लगाकर बैठा था नरभक्षि, महिला को खींचकर ले गया, चीखती रहीं सहेलियां
Madhya Pradesh News: कटनी जिले से मंगलवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां जंगल में घात लगाकर बैठे नरभक्षि बाघ ने महिला को शिकार बना लिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. महिला जंगल में लकड़ियां लेने गई थी.
MP News: कटनी जिले में बीती रात जंगल में लकड़ी बिनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. पूरा मामला बरही वन परिक्षेत्र का बताया गया. जहां सुतरी ग्राम निवासी दुर्गा बाई भूमिया गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के लिए लकड़ी बिनने जंगल गई हुई थी. इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ सेंध लगाकर महिला पर हमला करते हुए उसे जंगल में घसीट ले गया. घटना से डरी महिलाओं ने अपनी जान बचाकर गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों दी.
इसके बाद ग्राम के सरपंच ने वन विभाग को सूचना देते हुए बीट गार्ड के साथ तलाश शुरू किए. करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन बाद शव घने जंगल की झाड़ियों के पास मिला, जहां वन विभाग ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिया बरही स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया है.
जंगल में जाने से लोगों को रोका
वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि बीती रात एक महिला को बरही बड़वारा से लगे जंगल में बाघ ने हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतिका का आज दोपहर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंपा है. शासन से जो मुआवजा राशि के मिलना है. उसके दस्तावेज बनाकर भेज रहे हैं और ग्रामीणों को भी जंगल न जाने की समझाइश दी गई है, क्योंकि वहां पर अक्सर बाघ का मूवमेंट होता है.
महिलाओं ने बताई कहानी
मृतक महिला की साथ की महिलाओं ने बताया कि वे सभी लोग जंगल में घर के लिए लकड़ियां लेने गए थे. वे अक्सर जंगल के उसी एरिया में ही लकड़ियां बीनने जाते थे. लेकिन आज बाघ पहले से ही घात लगाकर शिकार की तलाश में बैठा हुआ था. जब वहां हम सब लकड़ियां बीन ही रहे थे तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया. बाघ ने दुर्गा बाई को सिर से पकड़कर जंगल की ओर ले गया. सभी लोग बहुत डर गए थे. सब अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. फिर गांव में इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- देवास के प्राचीन कालका मंदिर में तोड़फोड़, माता की प्रतिमा भी खंडित, केस दर्ज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!