पुष्पेंद्र चतुर्वेदी/शहडोल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले के ब्यौहारी जंगल में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है. शिकार होने की आशंका जताई जा रही है. बाघ की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की बाघ की मौत किस कारण से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बाघ के शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं. जिसमें, दांत, नाखून ,पंजे एवं खाल शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन विभाग की टीम जांच में जुटी
बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पूरा वन विभाग लगा डॉग स्कॉट की मदद से जांच करने में जुटा हुआ है. वहीं दक्षिण वन मंडल की डीएफओ ने बाघ के शिकार होने की आशंका जताई है. वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा है साथ ही शिकार की आशंका को लेकर भी चांज कर रहा है. ये घटना व्यौहारी वन परिक्षेत्र के बीट बेडरा के कंपार्टमेंट 168 की है. बाघ के शिकार होने की आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि बाघ के शरीर से कई अंग गायब हैं. बता दें कि बाघ के शरीर का उपयोग कई चीजों में किया जाता है, जैसे बाघ के हड्डियों का उपयोग हड्डियों को मजबूत करने वाली शराब बनाने के लिए किया जाता है. वहीं इसके खाल का उपयोग घर सजाने वाले समान बनाने में किया जाता है.


यह भी पढ़ें: Weather Update: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में गरज के साथ हो सकती है बारिश, जानिए मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम


 


इससे पहले बाघिन की हुई थी मौत
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्यौहारी जंगल में बाघ की मौत हुई हो. इससे पहले भी एक बाघिन की मौत हो चुकी है. जिले के ब्यौहारी के घोरसा बीट में बाघिन का शव मिला था. ये शव तीन दिन पुराना था जिससे शरीर सड़ गया था. उस बाघिन की भी शिकार होने की आशंका जताई गई थी. हालांकि उसके शरीर के सभी अंग सलामत मिले थे. बाघिन की उम्र आठ वर्ष थी. जहां बाघिन का शव मिला था वो जगह शहडोल जिले की सीमा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय टाइगर रिजर्व, सीधी से लगी हुई है.