Weather News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई इलाकों में 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा.
Trending Photos
Weather News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम का मिजाज अब बदल गया है. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे मौसम में बदलाव का असर मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. वहीं रायपुर दुर्ग बिलासपुर संभाग के ज़िलों में हल्की बूंदाबांदी और वज्रपात का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है. जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश भर में गर्मी का दौर जारी है. पिछले 3 दिनों से बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का करना पड़ रहा है. प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश-आंधी का दौर भी जारी है. पिछले 3 दिन से हल्की बारिश हो रही है जबकि कई जिलों में आंधी भी चल रही है. वहीं हल्की बारिश की वजह से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.
इन जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है
मध्यप्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, सागर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा. तीन दिन बाद 23 मई से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा. यानी नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ होगी.
यह भी पढ़ें: News Today: सीएम शिवराज का देवास दौरा, छत्तीसगढ़ में BJYM का प्रदर्शन; जानें आज और क्या होगा?
बुधवार को खजुराहो में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भोपाल में 39.2, ग्वालियर में 42.6, इंदौर में 38.8 और जबलपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बैतूल में 39.2, धार में 39.3, गुना में 42, खंडवा में 40.5, मंडला में 40.2, पचमढ़ी में 34.8, रीवा में 42.0, सागर में 40.8, शिवपुरी में 42.2, उज्जैन में 39.2, उमरिया में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हुई है. इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि उमस का असर बढ़ गया है. आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और हो सकती है.