Funny Jokes: लड़के ने लड़की को बोला आई लव यू... आगे जो हुआ पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Viral Jokes Hindi: हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
Majedar Chutkule: आज के समय में हर कोई कार्यों को लेकर इतना स्ट्रेस में है कि उसे खुलकर हंसने का मौका नहीं मिलता है. विशेषज्ञों की मानें तो हेल्दी रहने के लिए आज के इस तनाव वाली जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है. लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह आ ही नहीं सकती. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे..
. डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया...
. लड़की संता से- क्या कर रहे हो?
संता- मच्छर मार रहा हूं.
लड़की- अब तक कितने मारे?
संता- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
संता- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास...
. लड़का- आई लव यू डियर
लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का- अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल.
. टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
छात्र- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाए तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी.
इसे कहते है दुर्दशा और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो ये होगा हमारा दुर्भाग्य
फिर क्या... छात्र की हुई जोरदार कुटाई..
. बूढ़ी औरत अपने बूढ़े पति से- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
बूढ़ा पति- शायद मै भी मर जाऊं.
बूढ़ी औरत- क्यों?
बूढ़ा पति- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है.
आज का ज्ञान- मां कहती हैं, एक लड़की पढ़ाई करके घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है. पर लड़की के पढ़ते समय कॉलेज के 40 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्या?
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)