Majedar Chutkule: यदि आप दिन की शरुआत हंसते हुए करते हैं तो आप पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसते रहने से हम स्वस्थ रहते हैं और मानसिक तनाव से ग्रसित होने से बच जाते हैं. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार वायरल जोक्स लेकर आएं हैं, जिसें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. आधी रात को एक संता अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया
ममता- कौन है? 
संता- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
संता अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन..


2. लड़की- क्या काम करते हो? 
लड़का- मैं एक राइटर हूं. 
लड़की- बताओ क्या लिखते हो? 
लड़का- अपना नंबर दो ना, एक फोटो तो दिखा दो, ब्यूटिफूल डियर, जैसे लेख लिखता हूं..
अभी तक लड़की है बेहोश..


3. लड़की वाले लड़का देखने गये.
लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो..
पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU में मिलेंगा, वहां जाकर खोजो..


4. पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें..
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती, तो मुझे रोज नयी तो मिलती..


5. संता की मां- उठ पप्पू भूकंप आ रहा है, घर गिर रहा है. 
संता- सो जाओ मां, तुम फिक्र क्यों कर रही हो. घर गिरेगा तो मकानमालिक का, हम तो किरायेदार हैं. 
संता की मां बेहोश.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)