Vikrant Massey: हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को हैरान करने के साथ-साथ परेशान भी कर दिया है, क्योंकि अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही है.
Trending Photos
Vikrant Massey Retirement From Acting: 1, दिसंबर रविवार को विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक पोस्ट कर अपने फैंस को हैरान कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया. अपनी दमदार अभिनय से किरदारों में जान फुकने वाले विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो 'कहां हूं मैं' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो जैसे 'धर्मवीर', 'बालिका वधू' और 'कुबूल है' में भी काम किया.
इसके बाद उन्होंने 2013 में आई 'लुटेरा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने देवदास मुखर्जी का किरदार निभाया था. अपने इस 20 साल के सफर में विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी रहीं. लेकिन उनकी फिल्म '12वीं फेल' और हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया. ऐसे में विक्रांत मैसी के इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है और हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्टिंग से संन्यास ले रहे विक्रांत मैसी
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर ये ऐलान किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. आप सभी के सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद. अब समय है खुद को रीसेट करने का. 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें. सब कुछ के लिए शुक्रिया. हमेशा आभारी रहूंगा'. उनके इस पोस्ट पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने पूछा 'ऐसा क्यों कर रहे हो? अच्छे कलाकार बहुत कम हैं'. किसी ने कहा, 'इतना शानदार करियर छोड़ना समझ से परे है'.
विक्रांत को मिली सफलताएं और अवॉर्ड
पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं. अगस्त में आई 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में रिषु के किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों और पीएम मोदी जैसे राजनेताओं से भी सराहना मिली. IFFI 2024 में विक्रांत को 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान मिला था, जिसके लिए उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा जिम्मेदारी के साथ काम करता हूं. मेरी फिल्मों में मनोरंजन के साथ समाज की सच्चाई दिखाने का कोशिश रहती है'.
परिवार के लिए समय देने का फैसला
उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने 22 करोड़ का कलेक्शन किया. गोधरा कांड पर आधारित ये फिल्म यूपी, गुजरात और एमपी में टैक्स-फ्री घोषित की गई थी. वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. पर्सनल लाइफ को प्रायोरिटी देते हुए उन्होंने पति, पिता और बेटे की जिम्मेदारियों को निभाने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया. 2025 में उनकी आखिरी दो फिल्में आने वाली हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.