Funny Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. लड़की ने अचानक ही लड़के को थप्पड़ जड़ दिया.
लड़का तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की? 
लड़की- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...


2. गर्लफ्रेंड- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी किसी रिक्शावाले से करा देंगे.
बॉयफ्रेंड- अरे वाह... मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा दिला देंगे...


3. टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है? 
भोलू - जी सर, बिल्कुल किया है! 
मास्टर- कौन सा? 
भोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी, 
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई..


4. पत्नी- मैं लगता है मर जाऊंगी... 
पति- तो मैं भी मर जाऊंगा...
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी, लेकिन तुम क्यों मरोगे?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा इसलिए...


5. बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे.
बॉयफ्रेंड- सुनो...
गर्लफ्रेंड-चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
बॉयफ्रेंड- ठीक है.. 
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो..
बॉयफ्रेंड- तुम्‍हारी प्‍लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम!


6. एक लड़के की नयी-नयी शादी हुई, पहली बार ससुराल गया.
साली से बोला- आपके गांव में सबसे मशहूर चीज क्या है?
साली- एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए।


7. संता- अगर आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छा खाना बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
बंता-  अफवाह!


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)